Jamshedpur (Sunil Sharma) : मार्केटिंग बोर्ड रांची की दो सदस्यीय टीम ने परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति (मंडी) का दौरा किया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने मंडी परिसर की जर्जर दुकान व गोदामों का निरीक्षण किया. साथ ही कारोबारियों से बातचीत की. टीम की प्रधान रश्मि नागेश तथा सदस्य अखौरी धीरज कुमार शामिल थे. दोनों ने कारोबारियों से बातचीत की. व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने टीम के सदस्यों को बाजार समिति परिसर की जर्जर सड़क, भवन, समेत अन्य मुलभूत समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान पणन सचिव सतीश सिंकू, मनोज अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, संतोष नागलिया, विजय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, करण ओझा, समेत अन्य व्यापारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लेख प्रतियोगिता में मुकेश मित्तल को मिला प्रथम पुरस्कार
Leave a Reply