Jamshedpur (Sunil Pandey) : आदिवासी गोंड कल्याण समिति जमशेदपुर के तत्वावधान में शुक्रवार को रानी दुर्गावती का शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम बागुनहातु स्थित सीपी क्लब समिति में आयोजित किया गया. मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद थे. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा की रानी दुर्गावती के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता. उनके बलिदान के कारण देश का स्वाभिमान और सम्मान ऊंचा हुआ और मुगलों के काल में स्वाधीनता की उन्होंने मशाल जलाई.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपग्रेड हुए हाई स्कूलों में नामांकन कराने का दिया निर्देश
कार्यक्रम में संपन्न हुआ आदर्श विवाह
इस अवसर पर आदिवासी गोंड कल्याण समिति की ओर से एक आदर्श विवाह संपन्न कराया गया. सांसद श्री महतो ने वर और वधु को इस अवसर पर अपने आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुधीरलाल, धनेश्वर सिंह, एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीना नंद शिरका समेत अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : साकची बाजार के दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर जागरूक किया गया
Leave a Reply