Jamshedpur (Anand Mishra) : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी ने अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजिl “इच वन ज्वाइन वन” सदस्यता विस्तार अभियान में देशभर की 800 शाखाओं में छठा स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा शाखा ने पूरे झारखंड प्रांत में पहला स्थान हासिल किया है. वर्ष 2023 के जुलाई माह में आयोजित “इच वन ज्वाइन वन” अभियान के दौरान, जिसका उद्देश्य सदस्यता और सहभागिता को बढ़ावा देना था, स्टील सिटी शाखा ने 35 नए उत्साही युवा सदस्यों को जोड़कर यह उपलब्धि हासिल की है. इस अद्वितीय उपलब्धि ने शाखा को नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ने का मार्ग दिखाया है और मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी के लिए एक उज्जवल भविष्य की गारंटी दी है.
इसे भी पढ़ें : वर्तमान बाजारवाद और व्यापारवाद का सबसे अधिक शिकार आदिवासी समाज : अर्थशास्त्री
इस अभियान की सफलता शाखा के सदस्यों के समर्पण और मेहनत का परिणाम है, जो नए सदस्यों को लगातार जोड़ते आये हैं. उनका संगठन के मूल्यों और सिद्धांतों के प्रति समर्पण सभी के लिए प्रेरणास्पद उदाहरण साबित हो रहा है. मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा में नए सदस्यों को जुड़ने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका रही. इसमें अध्यक्ष मोहित मुनका ने सात, पूर्व अध्यक्ष विष्णु गोयल ने छह सदस्य और संगठन विस्तार संयोजक अनिमेश छापोलिया ने पांच नये युवाओं को शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया. शाखा संगठन के मार्ग के आगे बढ़ने और समाज के सुधार में काम करने के लिए उत्साहित है, और मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी को बेहतर भविष्य की ओर बढ़ने के लिए काम करने का वायदा करता है.