Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और रिटायर्ड कर्नल अखौरी आर सिन्हा के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों का एक प्रतिनिधिमंडल आईएनए के 79वीं ध्वजारोहण के ऐतिहासिक अवसर पर मणिपुर के मोइरांग में उपस्थित रहे. सभी ने वीर सेनानियों की वीरता को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की. 14 अप्रैल 1944 भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में एक महत्वपूर्ण तारीख है. इस दिन, भारतीय राष्ट्रीय सेना (आईएनए) ने मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के मोइरांग में झंडा फहराया. इस दिन का महत्व इस तथ्य में निहित है कि यह पहली बार भारतीय राष्ट्रीय ध्वज अपनी मातृभूमि में फहराया गया था. 14 अप्रैल 1944 को, कर्नल मलिक ने अंग्रेजों पर आईएनए की जीत को चिह्नित करने के लिए मोइरांग में पहली बार तिरंगा फहराया. आईएनए ने इस क्षेत्र पर दावा किया और कुछ महीनों के लिए जिले में सैन्य और प्रशासनिक कर्तव्यों का पालन किया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बागबेड़ा कॉलोनी में पेयजल संकट गहराया, टैंकर से हुई जलापूर्ति
पुरे झारखंड से शामिल हुए प्रतिनिधि
14 अप्रैल को हर साल आईएनए के ध्वजारोहण दिवस के रूप में मनाया जाता है. वर्तमान सरकार द्वारा आजादी के इस अमृत काल मे यहां विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों, सामाजिक संगठनों, पूर्व सैनिकों को निमंत्रित कर आजादी के इन नायकों को उचित सम्मान एवं पहचान देने का प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रम में भारतवर्ष के हर प्रदेश से ऑफिसर, मैत्रि शक्ति एवं सैनिक साथियों का जमावड़ा रहा. जिसमें झारखंड प्रदेश से कर्नल एआर सिन्हा एवं सैन्य मात्रीशक्ति से प्रतिमा सिन्हा के साथ बोकारो से जितेंद्र कुमार पांडे एवं जमशेदपुर से एमडब्ल्यू एसके सिंह एवं उर्मिला सिंह इस गौरवान्वित कार्यक्रम में शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : जुगसलाई में असामाजिक तत्वों ने लकड़ियों में लगाई आग
[wpse_comments_template]