Jamshedpur (Rohit Kumar) : जुगसलाई थाना अंतर्गत दुखू मार्केट के पास ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है. हालांकि, सूचना मिलने पर जुगसलाई पुलिस बुधवार सुबह 11 बजे घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मृतक की पहचान में जुटी है. पुलिस आस–पास लापता लोगों के बारे में भी जानकारी हासिल कर रही है ताकि शव की पहचान हो सके. जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि सुबह 10 बजे स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि एक शव रेल लाइन पर पड़ा है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शव को देखकर लगता है कि रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आया होगा.
इसे भी पढ़ें : नीट पेपर लीक : हजारीबाग के ओएसिस स्कूल पहुंची सीबीआई, प्रिंसिपल से पूछताछ जारी
Leave a Reply