Jamshedpur (Rohit Kumar) : शहर से सटे कमलपुर थाना अंतर्गत बेलडीह निवासी 14 वर्षीय ऋतिका महतो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार तड़के 3 बजे ऋतिका का शव घर पर फंदे से लटका पाया गया. जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. इधर, सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों से अनुसार ऋतिका हर सुबह टहलने के लिए निकलती थी. गुरुवार सुबह भी वह जागी पर टहलने के लिए नहीं गई. सुबह उसका शव फंदे से लटकता पाया गया. परिजन आत्महत्या के कारणों के बारे में नहीं बता पा रहे है.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : भाजपाइयों ने देखा पीएम-किसान योजना का सीधा प्रसारण
[wpse_comments_template]