- ओडिशा सरकार से खरकई नदी में पानी छोड़ने की मांग की
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जुगसलाई में दिन प्रतिदिन गहराते जा रहे पेयजल संकट को लेकर विधायक मंगल कालिंदी ने मंगलवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात की. इस दौरान उपायुक्त को पेयजल की समस्या से अवगत कराया. कहा कि यूसीआईएल के द्वारा यूरेनियम युक्त पानी की निकासी की जा रही है. जिसके कारण दूषित पानी की सप्लाई से जुगसलाई निवासी बीमार पड़ रहे हैं. उन्होंने उपायुक्त से ओडिशा सरकार से खरकई नदी में पानी छोड़ने के लिए वार्ता करने के लिए कहा. विधायक ने बताया कि उपायुक्त इस विषय पर चिंतित है और उन्होंने दूरभाष के माध्यम से इस विषय को वहां की सरकार के स मक्ष रखा है. साथ ही एक टीम भेजकर जुगसलाई कुसुम घाट की जांच करवायी है. विधायक ने उम्मीद जतायी कि जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा. वार्ता के दौरान विधायक ने वैष्नवी महतो के अनाथ (माता-पिता का देहांत) होने के कारण उसकी पढ़ाई का खर्चा सरकार द्वारा वहन करने की मांग की. उपायुक्त ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बजट में हर वर्ग के लोगों का रखा गया हैं ख्याल – काली शर्मा
Leave a Reply