Jamshedpur (Sunil pandey) : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य विभाग पर दवा खरीद में घोटाले का आरोप लगाया है. उनके अनुसार जेनरिक दवा के करीद में करीब 150 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है. अपने बिष्टुपुर स्थित आवास पर मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए विधायक सरयू राय ने साक्ष्य प्रस्तूत करते हुए आरोप लगाया कि झारखंड सरकार (स्वास्थ्य विभाग) ने दवा खरीद में भारी घोटाला किया है. उन्होंने कहा कि दवा की सभी खरीदारी टेंडर के बजाय मनोनयन के आधार पर की गई है. जिसके माध्यम से यह घोटाला किया गया. विधायक सरयू ने बताया कि 2020 में झारखंड सरकार ने 150 से 200 जेनरिक दवा की खरीद के लिए टेंडर निकाला. जिसमें न्यूनतम दर पर कंपनियों से खरीददारी करने का निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : को-ऑपरेटिव कॉलेज में छात्रों को मिला ऑनलाइन रहते हुए सुरक्षा और आत्मनिरीक्षण का मंत्र
तीन से पांच गुणा दर पर की गई खरीददारी

लेकिन तीन महीने बाद भारत सरकार की पांच कंपनियों से खरीददारी का निर्णय लेते हुए न्यूनतम दर पर तीन से 5 गुणा दाम में दवाओं की खरीदारी की गई. जबकि इन कंपनियों से 2017 में भी दवाएं खरीद गई थी. ये सारी प्रक्रिया टेंडर निकाले जाने की बिना कैबिनेट से अनुमति लेकर खरीदारी की गई थी. उन्होंने दावा किया कि उन पांचों कंपनियों से दवाओं की खरीद में 150 करोड़ का घोटाला हुआ है. विधायक ने इस मामले में सरकार के मुखिया से जांच कराकर संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने तथा कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही कहा कि जरूरत पड़ी तो वे इस मामले को विधानसभा में भी उठाएंगे.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : केंद्रीय बजट पर लोगों ने दी अलग-अलग प्रतिक्रिया