Jamshedpur ( Sunil Pandey) : अखिल झारखंड पिछड़ा महासभा जिला समिति की ओर से मंगलवार को परसूडीह में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस, चंद्रगुप्त सिंह, जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, रविशंकर मोर्च समेत अन्य नेता मौजूद थे. सभी ने केक काटकर तथा ज्योतिबा फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जयंती मनायी. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रामचंद्र सहिस ने कहा कि ज्योतिबा फुले 19 वी सदी के महान समाज सुधारक और महिला सशक्तिकरण के जनक थे. महिलाओ को शिक्षा के प्रति बढ़ावा देना, शिक्षा में उनके अधिकार दिलाने, बाल विवाह के खिलाफ और विधवा विवाह के समर्थक थे. उस दौर में महिलाओ और विधवाओं का शोषण आम बात थी. लेकिन ऐसे महान विभूतियों के अथक प्रयास से ही आज महिलाओ को उनका अधिकार मिल पाया है. उनकी जीवनी किताबों में शामिल होनी चाहिए. साथ ही उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : उपायुक्त के औचक निरीक्षण में ड्यूटी आवर में गायब मिले आईटीडीए के कई कर्मचारी
समाज सुधार में अहम योगदान- मोर्या
जिला के प्रभारी प्रो रविशंकर मौर्या ने कि महिलाओ को स्वतंत्रता से जीने के लिए रूढ़िवादी विचारो वाले समाज में सुधार लाने के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले का विशेष योगदान रहा है. उन्होंने उस वक्त बड़े ही कठिनाई से महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने और उन्हें स्कूल तक पहुंचने को प्रेरित किया. इस कड़ी में उन्होंने स्कूल भी खोल महिलाओ को शिक्षा से जुड़ने का अवसर प्रदान किया. बाल विवाह रोकने के लिए विद्रोह की पहली बिगुल फूंका. इसका उनके इन्ही सारे उपलब्धियों की वजह से उन्हें महात्मा की उपाधि दी गई. कार्यक्रम को आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, चंद्रगुप्त सिंह समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सीएसआईआर-एनएमएल में तीन दिवसीय कार्यशाला आरएफईसी-23 शुरू
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन पिछड़ा महासभा के अध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा और धन्यवाद मंजीत यादव ने किया. मौके पर फनीभूषण महतो, संजय मालाकार, सावित्री देवी, अप्पू तिवारी, अनु सिंह, प्रभाकर साहू, आकाश सिन्हा, उपेंद्र सिंह, यमुना प्रभाकर, धर्मवीर सिंह, अरूप मल्लिक, मनोज चौरसिया, संतोष सिंह, जगन प्रजापति, संभू शरण, मनोज ठाकुर, सुधीर सिंह, प्रवीन प्रसाद, सचिन प्रसाद, प्रमोद चौबे बबलू करुआ, अशोक भगत, शंकर प्रजापति, त्रिभुवन स्वांशी, राजेंद्र भगत समेत अन्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : कांग्रेस ने नुक्कड़ सभा कर केंद्र सरकार के जनता विरोधी कार्य कलापों की निंदा की
Leave a Reply