Jamshedpur (Sunil Pandey) : शहर की सामाजिक संस्था जेसीआई जमशेदपुर पहचान की नयी कमिटी ने रविवार को पदभार ग्रहण कर लिया. रविवार की शाम को संस्थापक अध्यक्ष कविता धूत के नेतृत्व में साकची स्थित एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सभी पदाधिकारियों ने संस्था के प्रति अपना समर्पण व्यक्त किया तथा समाज हित में कार्य करने की शपथ ली.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मरांग बुरू आदिवासियों को सौपने की मांग को लेकर सेंगेल का मशाल जुलूस 30 को
नई कमिटी इस प्रकार है
अध्यक्ष संगीता काबरा, सचिव चांदनी अग्रवाल, सह सचिव सुजीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूजा मोदी है. इसी प्रकार चार उपाध्यक्ष क्रमशः (प्रशिक्षण) प्रेरणा धूत चैधरी, (बिजनेस) पायल सोंथालिया (कार्यक्रम) मोनिका बांकरेवाल, (प्रबंधन) किरण अग्रवाल हैं. प्रशिक्षण समन्वयक रिया अग्रवाल, बिजनेस समन्यवक कृतिका अग्रवाल, कार्यक्रम संचालक दिव्या बांकरेवाल, प्रबंधन समन्वयक सोनल अग्रवाल हैं. पीआरओ वीणा देबुका एवं नीमा मोदी तथा आईपीपी रिंकू अग्रवाल को बनाया गया है. कार्यक्रम में संस्था से जुड़ी अन्य महिला सदस्य भी मौजूद थी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : विश्वजीत चटर्जी बने 5वें जेसीए ओपन ब्लिट्ज चेस प्रतियोगिता के विजेता
Leave a Reply