Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : टाटा स्टील आगामी जैम स्ट्रीट 25 दिसंबर को आयोजित करेगी. इस जैम स्ट्रीट में कुछ नए इवेंट जोड़े जाएंगे. जैम स्ट्रीट को जमशेदपुर के पूर्वी इलाके में आयोजित करने का फैसला लिया गया है. इसके लिये जगह चिन्हित की जा रही है. टाटा स्टील के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस बात का फैसला हो जाएगा कि जैम स्ट्रीट कहां आयोजित होगी.

इसे भी पढ़ें: फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2022 : 800 बिलियन डॉलर हो गयी रईसों की संपत्ति, गौतम अडानी टॉप पर, अंबानी दूसरे पर फिसले
गोलमुरी या टेल्को में आयोजित हो सकती है जैम स्ट्रीट
टाटा स्टील के अधिकारी जैम स्ट्रीट के स्थान को चिन्हित करने में लगे हुए हैं. माना जा रहा है कि इसे गोलमुरी या टेल्को के आसपास आयोजित किया जाएगा. इन इलाकों में चौड़ी सड़कें हैं, जहां जैम स्ट्रीट को आयोजित किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का हुआ गठन, अधिसूचना जारी


