Jamshedpur (Sunil Pandey) : टाटा स्टील फाउंडेशन इंप्लाइज यूनियन की बैठक शनिवार को अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में हुई. जिसमें यूनियन प्रबंधन के बीच आपसी समन्वय से मजदूर हित में कार्य करने पर बल दिया गया. अध्यक्ष ने टाटा स्टील फाउंडेशन यूनियन की रिक्त तीन पदों पर कमेटी के सभी सदस्यों की सहमति से महासचिव के रूप में अजय प्रताप सिंह तथा कमेटी मेंबर मोहम्मद मुमताज खान एवं जामाडोबा से गिरधारी महतो को मनोनीत किया. सभी ने अध्यक्ष को बोनस वार्ता के लिए अधिकृत किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बंगाल क्लब में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन
इस दौरान सभी ने केंद्र सरकार द्वारा मजदूर हित में बनाए गए कानून पर चर्चा की गई. जिसमें सभी ने इसे मजदूर विरोधी बताया. बैठक में अध्यक्ष ने प्रबंधन और यूनियन के साथ मिलकर टाटा स्टील के सामाजिक सुरक्षा और आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र में समाज के लिए विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील की. संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकारिणी के सभी सदस्य और कमेटी मेंबर को अपनी-अपनी जिम्मेवारियों का निर्वाह अच्छी तरह करने को कहा.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : एक साल बाद भी मानकी-मुंडा को नहीं मिली बाइक
Leave a Reply