Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान गोलमुरी का स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को संस्थान के सभागार में मनाया गया. इस दौरान संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन समेत कई शिक्षकों ने विद्यार्थियों को संस्थान के बेरे में विस्तार बताया. इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा की आज के दौर मे ”तकनीकी शिक्षा” देश की जरूरत है. आप किसी भी ट्रेड के विद्यार्थी हो अपनी मेहनत से उस क्षे6 में बेहतर कर सकते है. इसके लिए आपको दिल से पढ़ाई करना होगी. उन्होंनै कहा कि संस्थान का हर समय पूर्णरूपेण सहयोग मिलेगा. स्थापना दिवस के उपलक्ष में संस्थान के सभागार में एक टेक्निकल सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें केरला समाजम गोलमुरी और साउथपॉइंट मानगो स्कूल के बच्चों को आमंत्रित किया गया था.
इसे भी पढ़ें : साहिबगंज : अनंत ओझा ने एग्री स्मार्ट ग्राम के लिए शोभनपुर भट्ठा गांव का किया अनुशंसा

इस सेमिनार में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. वही एनटीटीएफ संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई. जिसका स्कूल के बच्चों ने भी आनंद लिया तथा विभिन्न प्रकार के तकनीकों से रूबरू हुए. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मेकाट्रॉनिक्स के बच्चों द्वारा बनाया गया लेज़र इंग्रविंग मशीन,सीएनसी फ्लोटर, सीअएनसी फोम कटर, क्रिम्पिंग रोबोट,आईओटी बेसड स्मार्ट होम, इलेक्ट्रॉनिक कि छात्रों द्वारा बनाया गया एलईडी क्यूब, जेस्चर कंट्रोल कार, ओबीएमडी एवं टूल एंड डाई के बच्चों द्वारा बनाया गया प्लास्टिक मोल्ड टूल्स और प्रेस टूल्स रहा. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गीत-संगीत एवं सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.


