- सड़क दुर्घटना में नर्स की मौत के बाद सड़क को रोशन करने की उठी आवाज,
Jamshedpur (Sunil Pandey) : खासमहल स्थित सदर अस्पताल के सामने मुख्य सड़क के किनारे वेपर लाइट लगाने के आदेश का चार वर्ष बाद भी अनुपालन नहीं हुआ. हाल ही में अस्पताल के सामने सड़क दुर्घटना में नर्स (अनुबंध पर बहाल) की मौत होने के बाद फिर से वेपर लाइट अथवा हाई मास्ट लाइट लगाने की मांग उठी. वर्ष 2021 में सामाजिक संस्था मां तुझे सलाम की ओर से धालभूम अनुमंडलाधिकारी को मांग पत्र सौंपकर खराब वेपर लाइट को ठीक कराने की मांग की गई थी.मांग पत्र पर संज्ञान लेते हुए तत्कालिन अनुमंडलाधिकारी ने (पत्रांक 1364 दिनांक 23 अगस्त 2021) जमशेदपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कृषि उत्पादन बाजार समिति को खराब वेपर लाइट को बदलने एवं जरूरत के हिसाब से नया वेपर लाइट लगाने का निर्देश दिया था. लेकिन इतने वर्षों बाद भी वेपर लाइट की मरम्मत नहीं की गई.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट ने बाल विवाह के खिलाफ जारी किया पोस्टर
वहीं पंचायत की ओर से 14 वें वित आयोग की निधि से बिजली के पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाई गई है. जो वर्तमान में कई जगहों पर खराब है. गौरतलब हो कि कृषि उत्पादन बाजार समिति को सामाजिक दायित्व के तहत परिसर के इर्द-गिर्द नागरिक सुविधाएं मुहैया करानी है. लेकिन वर्षों से बाजार समिति की ओर से पूर्व में मुहैया करायी गई नागरिक सुविधाओं की मरम्मत व रख रखाव तो दूर नया कार्य नहीं कराया गया है. अब एक बार फिर कई सामाजिक संगठन वेपर लाइट या हाई मास्ट लाइट लगाने की आवाज उठाते हुए रात में सड़क पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : लाखों लोगों को मिला सरकारी योजना का लाभ – विधायक
अंधेरा का फायदा उठाते हैं चोर उचक्के
सदर अस्पताल के सामने मुख्य सड़क पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नहीं होने से चोर उचक्कों की पौ बारह रहती है. प्रवेश द्वार के बाहर फुटपाथ का अतिक्रमण कर दर्जनभर अवैध दुकानें खुल गई हैं. शाम होने के बाद दुकानें बंद हो जाती हैं. उसके बाद वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा शुरू हो जाता है. असामाजिक तत्व उन दुकानों में बैठक नशे का सेवन करते हैं. जिसके कारण महिलाओं के साथ छेड़खानी, छिनतई जैसी घटनाओं की आशंका बनी रहती है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : चंपाई का कर्मचारी नेताओं ने महुलडीह में किया स्वागत
स्पीड ब्रेकर पिघलकर चिपटा हुआ
सदर अस्पताल टाटा-हाता मेड रोड के किनारे स्थित हैं. उक्त रोड से दिन-रात भारी वाहन आना जाना करते हैं. अस्पताल के समीप पथ निर्माण विभाग की ओर से स्पीड ब्रेकर बनाए गए थे. लेकिन भारी वाहनों की आवाजाही के कारण स्पीड ब्रेकर में अलकतरा की मात्रा ज्यादा होने के कारण पिघलकर चिपटा हो गया है. स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण छोटे-बड़े वाहन अनियंत्रित गति से आना जाना करते हैं. जिसके कारण कई बार वहां दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : झामुमो ने चंपाई के टक्कर में उनके शिष्य कृष्णा को मैदान में उतारा
Leave a Reply