Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : मानगो के पारडीह स्थित होटल सिटी इन की एक तरफ की बिल्डिंग में दरार के बाद बिल्डिंग टेढ़ी हो गई थी. इसके बाद बिल्डिंग गुरुवार की रात गिर गई. अब मानगो नगर निगम ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी ने होटल सिटी इन के मालिक विनोद सिंह को नोटिस जारी किया है. उनसे पूछा गया है कि होटल की इस बिल्डिंग में दरार कैसे आई और बिल्डिंग किस तरह गिरी. बिल्डिंग का नक्शा संबंधित अन्य दस्तावेज तीन दिन के अंदर जमा करने को कहा गया है. इसके अलावा जमीन के कागजात भी मांगे गए है. नोटिस में यह सवाल उठाया गया है कि होटल सिटी इन के जमीन के कागजात किसके नाम है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : विश्व शौचालय दिवस को लेकर सभी प्रखंडों में स्वच्छता दौड़ का हुआ आयोजन
मलबे के सुरक्षित निस्तारण का दिया गया निर्देश
मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी ने इस नोटिस में भवन मालिक को निर्देश दिया है कि वह बिल्डिंग गिरने के बाद जो मलबा है, उसका सुरक्षित निस्तारण करे. ध्वस्त भवन के मलबे में छड़, उपकरण, लकड़ी के सामान इत्यादि चुनने के लिए कोई भी व्यक्ति या बच्चे वहां प्रवेश न करने पाए, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना ना हो.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : दिवंगत कमलदेव गिरि के घर जा रहे सनातन उत्सव समिति के सदस्यों को पुलिस ने रोका
संदिग्ध परिस्थिति में गिरा भवन
होटल सिटी इन की इस बिल्डिंग को पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र संचालक ने किराए पर लिया था. 15 नवंबर को इस बिल्डिंग में अचानक दरार आ गई. इससे पूरी बिल्डिंग गिर गई. बिल्डिंग दरक जाने से से अफरा-तफरी मच गई थी. एसडीओ ने घटनास्थल का जायजा लिया था और जांच कराने की बात की थी. लोगों का कहना है कि यह बिल्डिंग कैसे गिरी इसकी जांच होनी चाहिए. कहा जा रहा है कि इस बिल्डिंग का नक्शा पास था या नहीं इसी को लेकर मानगो नगर निगम ने नोटिस जारी की है.
