Jamshedpur : जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में एक महिला मरीज गोरंगो देवी की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को बहरागोड़ा निवासी गौरंगो देवी (74 वर्ष) को परिजन गंभीर हालत में एंबुलेंस से लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे. इमरजेंसी में स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीज को एंबुलेंस से उतारने में देर हुई. परिजनों का आरोप है कि उनलोगों ने डॉक्टर से एंबुलेंस तक आकर मरीज की जांच करने का आग्रह किया, लेकिन डॉक्टर वहां नहीं गए और मरीज को इमरजेंसी में ही लाने की बात कही. काफी देर बाद स्ट्रेचर मिलने पर मरीज को इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर यदि एंबुलेंस तक आकर तुरंत इलाज करते तो शायद मरीज की जान बच सकती थी. वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि परिजनों से अब तक इस तरह कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें : बजट सत्रः एकाध साल चलाने दीजिए जल संसाधन विभाग को सही जगह पर ले आएंगेः हफीजुल
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3