- कहा, जान देंगे, लेकिन मकान नहीं टूटने देंगे
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर के भूइंयाडीह स्थित कल्याणनगर व इंद्रानगर के डेढ़ सौ घरों को तोड़ने के लिए भेजे गए नोटिस के खिलाफ बृहस्पतिवार को वहां के लोगों ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 40 वर्षों से वे वहां रह रहे हैं, अब हटाया जाएगा तो इसका भारी विरोध होगा. वहां सरकार ने बिजली, पानी, शौचालय, सड़क समेत अन्य सुविधाएं दी है. आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बस्ती की सैकड़ो महिलाएं उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर नोटिस के खिलाफ प्रदर्शन की और उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर नोटिस वापस लेने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची में मुफ्त मेगा ईसीजी शिविर का आयोजन 31 अगस्त को
महिलाओं ने कहा कि घर बनाते समय नहीं रोका गया. अब एनजीटी का हवाला देकर हटाया जा रहा है. अगर यह नोटिस वापस नहीं ली जाती है तो घर तोड़े जाने की स्थिति में वे लोग बुलडोजर के सामने आकर अपनी जान दे देंगे लेकिन घर को टूटने नहीं देंगे. वहीं प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे हैं आम आदमी पार्टी की अभिषेक कुमार ने कहा कि यह पूरी तरह से नेताओं की चुनावी एजेंडा है यही कारण है कि इसका समाधान करने के बजाय वे लोग एक दूसरे के गलतियां गिनने में लगे हुए हैं. जनता सब समझती है उनके बहकावे में नहीं आने वाली है.
Leave a Reply