- भारी बारिश में जनता के उत्साह पर जतायी खुशी
Jamshedpur (Sunil Pandey) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता का प्यार व आशीर्वाद उनके जीवन की पूंजी है. कोई भी रूकावट मुझे उनसे अलग नहीं कर सकता है. वर्षा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां आने का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था. लेकिन निरंतर हो रही वर्षा के कारण विलंब हुआ. वर्षा में भी लोगों का उत्साह चरम पर दिखा. सड़क मार्ग से आने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जगह-जगह खड़े होकर लोगों ने उनका अभिवादन किया. इसी प्यार ने आज जमशेदपुर आने को मजबूर किया. कहा, यहां आकर धन्य हो गया. यह भगवान बिरसा मुंडा की धरती है. कोल्हान के महानायक पोटो हो की धरती है. झारखंड की इस धरती को नमन.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : नौटंकीबाज चोर से लोग परेशान, पकड़ाने पर मूर्छित होकर गिरा
लोकसभा चुनाव में झारखंड आने की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि सारा विपक्ष मोदी को हराना चाहता था. इसके लिए षडयंत्र एवं साजिशें रची गईं. अफवाह फैलाए गए, देश बांटने वाली ताकतें एकजुट हुई. लेकिन लोकसभा चुनाव में जनता ने आशीर्वाद दिया. महिलाओं ने आशीर्वाद दिया. युवाओं ने भरोसा जताया. कहा कि झारखंड से चुनावी रिश्ता नहीं हैं. झारखंड को भाजपा ने बनाया है. यहीं संवारेगी. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर अलग राज्य बनाया. उनके जन्म दिन को पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया. आदिवासी विद्यालय खोले गए. खनिज संसाधनों से परिपूर्ण प्रदेश के विकास के लिए डीएमएफटी से जोड़कर विकास किया. केंद्र में रहकर हर संभव यहां के उत्थान के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : प्रधानाध्यापिका एवं सहायक शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई
35 मिनट मंच पर रहे पीएम
गोपाल मैदान में आयोजित परिवर्तन महारैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 35 मिनट मंच पर विद्यमान रहे. 1.35 बजे मोदी मंच के बायीं ओर बने रास्ते से प्रवेश किया. मोदी के मंच पर चढ़ते ही मंच पर मौजूद नेताओं के अलावे मैदान में जमा लोग खड़े होकर मोदी का अभिवादन किया. इस दौरान मोदी ने मंच के आगे की दोनों छोर पर हाथ हिलाकर एवं हाथ जोड़कर कार्यक्रम में मौजूद लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान मोदी-मोदी के नारे लगते रहे. 2.10 में प्रधानमंत्री का संबोधन समाप्त हो गया. संबोधन समाप्त होने से पहले मोदी ने मौजूद लोगों से भारत माता की जय का नारा लगवाया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : फूल बरसा कर किया गया वंदे भारत ट्रेन का स्वागत, उमड़ी भीड़
लोगों के धैर्य व जज्बे को सराहा
प्रधानमंत्री मोदी ने सभा में मौजूद लोगों के जज्बे की एवं धैर्य बनाए रखने की सराहना की. कहा कि यहीं प्यार उन्हें जमशेदपुर खींच लाया. वर्षा के कारण हेलीकॉप्टर उड़ने की अनुमति नहीं मिली. तो सड़क मार्ग से जमशेदपुर के लिए चल दिया. कहा इतनी देर से लोग मेरे आने की प्रतीक्षा कर रहे थे. तो मैं बगैर उनसे मिले कैसे चला जाता. इस दौरान उन्होंने करम पर्व की चर्चा कर इसकी सबको बधाई दी.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : विधानसभा चुनाव में झारखंड पार्टी के उम्मीदवार को लेकर बनी रणनीति
Leave a Reply