Jamshedpur (Rohit Kumar) : विभिन्न छठ घाटों पर रविवार की शाम सोमवार सुबह मोबाइल चोर गिरोह के सदस्य सक्रिय रहे. साकची स्थित स्वर्णरेखा घाट में जेबकतरों ने छठ पूजा के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर एक महिला समेत तीन लोगों को अपना निशाना बनाया. वहीं कई मोबाइल भी चोरी हुए. इस संबंध में पीड़ितों ने साकची थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने तीन मोबाइल चोरी के मामले दर्ज किए है. वहीं कुल 12 मामलों में मोबाइल गुम होने का सनहा दर्ज किया गया है. जेबकतरों ने एक महिला का पर्स काटकर उसमे से मोबाइल चुरा लिया. वहीं दो युवकों की जेब काटकर मोबाइल उड़ा लिया. मोबाइल नहीं मिलने पर सभी साकची थाना पहुंचे जहां मामला दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : साकची में पांच-दिवसीय प्रभात फेरी 22 नवंबर से, रूट चार्ट जारी
Subscribe
Login
0 Comments