Jamshedpur: लौहनगरी में मानगो की पुलिस ने अपराधी प्रदीप सिंह के भाई प्रवीर कुमार सिंह को पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इन हथियारों को गैंगवार के उद्देश्य से लाया गया था. जिसका खुलासा गुरूवार को एसएसपी डॉ.एम.तमिल वाणन ने प्रेसवार्ता करके किया. एसएसपी ने बताया कि हथियार को जमशेदपुर के बाहर से लाया गया था. संगठन का विस्तार करने के उद्देश्य से हथियारों को लाया गया था.
इसे भी पढ़ें- रांची पुलिस को बड़ी सफलता, 70 गोली,नक्सली वर्दी बरामद, देखें वीडियो
दरअसल गुप्त सूचना मिलने के बाद छापेमारी के लिए एक टीम बनाई गई थी. इसके बाद पुलिस ने धावा बोलकर प्रवीर कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. बदमाश प्रवीर के पास से चार देशी कट्टा, दो पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस, 3 खोखा, 2 थैला और 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. टीम में मुख्य रूप से डीएसपी पवन कुमार, मानगो थानेदार विनय कुमार, एसआई विनय कुमार मिश्रा, नितेश कुमार गुप्ता, रूकमणी कुमारी, शशिशंकर कुमार सिंह, नकुल शर्मा, एएसआई मोतीलाल प्रसाद, रेमंत कुमार पान, पवन कुमार गुप्ता, हवलदार विक्रम रविदास, आरक्षी रजनीकांत आदि शामिल थे.
एसएसपी डॉ.एम.तमिल वाणन, जमशेदपुर
इसे भी पढ़ें- धनबाद : स्क्रैप यार्ड में हमले का वीडियो वायरल, देखें कैसे अपराधियों ने चलायी गोली और फेंके बम
अपराध की दुनिया में प्रदीप का इतिहास
प्रदीप के बारे में एसएसपी डॉ.एम.तमिल वाणन ने बताया कि वह पिछले चार सालों से अपराध की दुनिया में पूरी तरह से सक्रिय है. हथियार के साथ वह पूर्व में भी पकड़ाया था. हथियार सप्लायर में भी पूर्व में नाम आ चुका है. उसका भाई प्रवीर पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आया है. प्रदीप ने अपने भाई को हथियार छिपाकर रखने के लिए दिया था और उसने हथियार को अपने पास रखा था.
इसे भी पढ़ें- रांची एसएसपी ने किया पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन, अपराधियों पर रखी जाएगी पैनी नजर
शहर से फरार है अपराधी प्रदीप सिंह
एसएसपी का कहना है कि प्रदीप शहर से ही फरार हो गया है. पुलिस ने उसके मोबाइल को ट्रैक पर लगाकर रखा है. उसका लोकेशन जमशेदपुर से बाहर का बता रहा है. हालांकि पुलिस की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाए हुए है. एसएसपी ने दावा किया है कि प्रदीप को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- रांची पुलिस को बड़ी सफलता नक्सली वर्दी,कारतूस बरामद,बाइक छोड़ भागे 2 संदिग्ध नक्सली संगठन PLFI पर शक
मोबाइल ग्रुप से फैला रहा था अपना गैंग
पुलिस ने जब मोबाइल फोन खंगाला तब जाकर पता चला कि अपराधी प्रदीप सिंह एक ग्रुप बनाकर अपने गैंग को फैलाने का काम कर रहा है. इस मामले में कुल 6 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को मोबाइल से ही पता चला है कि बदमाश प्रदीप सिंह हथियार की खरीद बिक्री भी करता है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड पुलिस का बजा डंका, दो पुलिसकर्मी को एनसीआरबी ने किया सम्मानित