- एसएसपी-ग्रामीण एसपी ने की क्राइम मीटिंग
Jamshedpur (Sunil Pandey) : वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने शुक्रवार को क्राइम मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने एक-एक कर थानावार अपराध, लंबिंत कांड एवं पूरा हो चुके अनुसंधान की समीक्षा की. बैठक में मौजूद डीएसपी, निरीक्षक एवं थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया कि अपराध पर हर हाल में अंकुश लगाएं. खासकर नशे के कारोबार एवं नशा करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करें. इसके लिए उन्होंने सभी थानेदारों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थान बदल-बदलकर वाहन जांच करने का निर्देश दिया. खासकर ड्रग पैडलर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसपीडी के बिगड़े बोल पर भड़के शिक्षक 27 जुलाई से चप्पल पहन कर आएंगे स्कूल
पोस्को एक्ट का अनुसंधान 60 दिनों में पूरा करने का निर्देश
समीक्षा के दौरान एसएसपी ने पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एंटी व्हीकल थेफ्ट, एंटी स्नैचिंग, गृहभेदन एवं मादक द्रव्य तस्करी के खिलाफ टीम गठित की गई. उक्त टीम को अभियान चलाकर उपरोक्त गतिविधियों में संलिप्त अपराधकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. इसी तरह सड़क दुर्घटना से संबंधित सभी घटना की प्रविष्टि दो दिन के अंदर जमा करने का निर्देश दिया. एसएसपी ने ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में वारंट, इश्तेहार व कुर्की का समय पर निष्पादन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया. बैठक में मौजूद सभी थाना प्रभारियों को पोक्सो एक्ट से संबंधित मामलों को 60 दिन के अन्दर निष्पादित करने के लिए कहा गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना पूरी होने की डेडलाइन फेल
दो से ज्यादा अपराध करने वालों पर लगेगा सीसीए
शहर में बढ़ते अपराध की समीक्षा करते हुए एसएसपी ने कहा कि जिले में वैसे सक्रिय अपराधकर्मी जिनके विरूद्ध दो से अधिक संगीन कांंड दर्ज हो तो वैसे अपराधकर्मियों के विरूद्ध सीसीए का प्रस्ताव दें. जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके. उन्होंने पासपोर्ट का सत्यापन पांच दिन के अंंदर पूर्ण कर पोर्टल में अपलोड करने का निर्देश दिया. किसी भी परिस्थिति में पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर आवेदनकर्ता को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं करने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : प्रखंडवार संपादित कार्यों की प्रगति का लिया जायजा
मानगो थाना प्रभारी हुए सम्मानित
जून माह में कांडों के अनुसंधान एवं कम से कम लंबित रखने के लिए पुलिस निरीक्षक निरंजन कुमार (मानगो थाना प्रभारी) एवं जून माह में अनुसंधानकर्ता के रूप में जिला में सर्वाधिक सात कांडो का निष्पादन करने के लिए महिला सहायक अवर निरीक्षक कमला कुमारी उरांव, सीतारामडेरा थाना को प्रशस्ति पत्र एवं पांच हजार रुपया नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
Leave a Reply