Jamshedpur (Rohit Kumar) : बर्मामाइंस स्थित ईस्ट प्लांट बस्ती में जेएमएम नेता सत्यनारायण गौड द्वारा अंधाधुन फायरिंग करने से घायल प्रवेश कुमार को सोमवार को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर कर दिया गया. परिजन प्रवेश को कोलकाता लेकर चले गए है. इधर, समाजसेवी रवि जायसवाल ने प्रवेश के परिजनों को रेफर करने के दौरान होने वाले खर्च के लिए 25 हजार रुपए सहयोग राशि प्रदान की. प्रवेश की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : साकची में पांच-दिवसीय प्रभात फेरी 22 नवंबर से, रूट चार्ट जारी
बस्ती वासियों के साथ विवाद के बाद चलाई थी गोली
बता दें कि 18 नवंबर को बस्ती वासियों के साथ विवाद के बाद सत्यनारायण गौड ने अपनी लाइसेंसी दो नाली बंदूक से अंधाधुन फायरिंग कर दी थी. इस घटना में गोली प्रवेश के सिर पर जा लगी. मामले में पुलिस ने सत्यनारायण गौड उसके बेटे मोहित और भतीजे को गिरफ्तार किया था.