: सिविल डिफेंस के पश्चिम डिविजन डिप्टी डिविजनल वार्डेन बने प्रणव नाहा
कुपोषित बच्चों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करें- सीएस
कुपोषित बच्चों के उपचार को लेकर सिविल सर्जन ने स्पष्ट निर्देश दिया कि एमटीसी में बेड भर जाने पर अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करते हुए उपचार करें. अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर उपचार का निदेश दिया गया. आयुष्मान भारत योजना में सरकारी अस्पतालों की प्रतिभागिता बढ़ाने का निदेश दिया गया. बैठक में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, कुष्ठ रोग खोज, परिवार नियोजन, एनसीडी स्क्रीनिंग सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गयी. विशेष संचारी रोग अभियान पर भी चर्चा की गयी. जिले की उपायुक्त द्वारा लगातार सभी विभागीय प्रधान को अनुपयुक्त विभागीय बैंक खातों को तीन दिनों में बंद करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी, एसीएमओ डॉ. आलोक रंजन महतो, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. आरएन झा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. मृत्युंजय धावड़िया, डीआरसीएचओ डॉ रंजीत कुमार पाण्डा, डीएमओ डॉ बागेन हेम्ब्रम, जिला समाज कल्याण पदाधकारी नेहा संजना खलखो, सभी सीडीपीओ तथा एमओआईसी, डीपीसी, डीडीएम तथा अन्य विभागीय पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-students-presented-37-technical-papers-and-23-e-posters-at-nml/">जमशेदपुर: एनएमएल में छात्रों ने 37 तकनीकी पेपर और 23 ई-पोस्टर प्रस्तुत किए
15-26 जून तक चलेगा दम्पत्ति संपर्क अभियान
परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता को लेकर जिले में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जाना है. परिवार नियोजन के माध्यम से मातृ मत्यु एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना उद्देश्य है. इस अभियान के तहत 15-26 जून तक दम्पत्ति संपर्क अभियान चलाया जाएगा. जिसमें सहिया तथा एएनएम द्वारा विवाहित योग्य महिला की सूची तैयार किया जाएगा तथा इच्छुक योग्य महिला एवं पुरूष को चिन्हित कर परिवार नियोजन के विभिन्न सेवाओं को लेने हेतु स्वास्थ्य केन्द्र को सूची उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं 27 जून से 31 जुलाई तक चलने वाले जनसंख्या स्थिरता अभियान में ग्राम स्तर पर योग्य महिला तथा पुरूष को परिवार नियोजन के लिए सहमति करने का प्रयास होगा. जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूकता को लेकर पंचायत स्तर पर कई जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निदेश दिया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-team-of-tmh-doctors-reached-tata-workers-union/">जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन पहुंची टीएमएच के डॉक्टरों की टीम [wpse_comments_template]