Ranchi: रांची में हुए उपद्रव में पत्थर लगने से घायल एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा इलाज के बाद फौरन सड़क पर उतर कर सुरक्षा व्यवस्था संभालने में लग गए थे. हालांकि कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें फौरन मेडिका में भर्ती कराया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है. पत्थर से उनके सिर में चोट लगी थी. हालांकि सिर से खून नहीं निकला था. उल्लेखनीय है कि बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के बयान का राजधानी रांची के मुस्लिम समुदाय के लोगों में भारी विरोध है. उपद्रवियों के पत्थरबाजी में घायल हुए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत बाद राजधानी रांची की सुरक्षा व्यवस्था का कमान संभालने के लिए सड़क पर उतर आए.

इसे भी पढ़ें : रांची में धारा 144 लगाने के बाद अब इंटरनेट भी बंद
पुलिस माहौल शांत करने में जुटी
जानकारी के अनुसार, मेन रोड में कुछ प्रदर्शनकारी नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इसके बाद वे हाथ में काला और धार्मिक झंडा लेकर डेली मार्केट के सामने अल्बर्ट एक्का चौक की तरफ दौड़ने लगे. उन्हें रोकने के लिए पुलिस भी दौड़ी. इसी दौरान डेली मार्केट के पास पुलिस के साथ धक्का-मुक्की होने लगी. देखते-देखते भीड़ आक्रोशित हो गई और जमकर पत्थरबाजी हुई. पुलिस को लाठीचार्ज के बाद फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें 12 लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद मेन रोड में निषेधाज्ञा लगा दिया गया है. तनाव का महौल कायम है. इधर, मुस्लिम समुदाय से जुड़े व्यापारियों ने कहा कि कई नेता अपने विवादित बयानों से देश का माहौल खराब कर रहे हैं. ऐसे में हमारा विरोध करना बिल्कुल जायज है.


