- महिलाओं ने जमकर की मस्ती, प्रतियोगिताओं में बढ़कर लिया हिस्सा
Jamshedpur (Sunil Pandey) : शहर की महिलाओं द्वारा सीतारामडेरा स्थित एक होटल में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. सावन क्वीन के लिए मंदिरा बोस जज के द्वारा रंजीता जायसवाल को सावन क्वीन घोषित किया गया. तथा प्रथम रनर अनीता गुप्ता एवं द्वितीय रनर रिया बनर्जी को चुना गया. कार्यक्रम में कई तरह के गेम खेले गए. जिसमें बकेट गेम में नूतन शर्मा को प्रथम, पदमा जायसवाल को द्वितीय पुरस्कार मिला. जबकि पासिंग गेम में अलका जायसवाल को प्रथम एवं ललिता मिश्रा को द्वितीय पुरस्कार मिला. इस कार्यक्रम का आयोजन पूनम जायसवाल, चंदन जायसवाल, श्वेता छाबड़ा, तारा साहू एवं विभा जायसवाल के द्वारा किया गया. प्रतियोगिता में बिना प्रसाद, मीना सिंह, सीमा गांधी, श्वेता छाबड़ा, मेनका जायसवाल, शारदा तिवारी, ममता, बेबी, अनुराधा करन, अनुराधा जायसवाल, पदमा जायसवाल, मधु प्रिया, पार्वती देवी रीना जायसवाल, रश्मि वर्मा, आनंदी सिन्हा, सीमा जयसवाल, सुधा श्रीवास्तव,रानी मंजरी, नूतन शर्मा, लिली जायसवाल, रूबी जायसवाल, अर्चना, टिन्नी आदि ने भाग लिया तथा पुरस्कार प्राप्त किया. सक्षम चौधरी द्वारा फोटोग्राफी एवं डीजे कार्यक्रम किया. धन्यवाद ज्ञापन चंदन जायसवाल ने दिया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : जयदा मंदिर जाने वाली सड़क पर अंधेरा, कांवड़ियों को हो रही परेशानी
Leave a Reply