Jamshedpur (Sunil Pandey) : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बाराद्वारी के व्यापारी मनोज अग्रवाल से बदमाशों ने आठ लाख रुपये लूट लिये. घटना 9 सितंबर की रात 8 बजे व्यापारी के घर से कुछ दूरी पर हुआ. रुपये से भरा थैला लूटने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए. घटना के बाद व्यापारी ने इसकी जानकारी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका को दी. मुनका ने इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक को दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कपाली में लड़की ने फांसी लगाकर दी जान
चैंबर अध्यक्ष ने बताया कि व्यापारी मसाला कारोबारी के साथ-साथ ड्राई फ्रूट्स का कारोबार करते हैं. उनकी साकची में दुकान है. बिक्री का पैसा लेकर एक थैले में रखकर अपने स्टाफ के साथ बाइक से घर जा रहे थे. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर आए तीन युवकों ने ओवरटेक करके व्यापारी की बाइक को रोक लिया. उसके बाद रुपये से भरा थैला लूटकर फरार हो गए. अपराधियों के पास आर्म्स होने के कारण व्यापारी ने विरोध नहीं किया.
इसे भी पढ़ें : रामगढ़ पुलिस ने जन शिकायत कार्यक्रम में 184 लोगों की समस्या का किया समाधान
दूसरी ओर घटना की जानकारी पुलिस को होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में चेकिंग शुरू की. लेकिन अपराधी फरार होने में सफल रहे. पुलिस सीसीटीवी कैमरा भी खंगाल कर बदमाशों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. साथ ही व्यापारी से रुपयों के ब्योरा देने के लिए कहा है.
Leave a Reply