Jamshedpur (Anand Mishra) : ओड़िया समाज के लिए बुधवार (14 जून) बहुत ही खास दिन है. खास कर लड़कियों के लिए इस दिन रोजो पर्व का पहला दिन होता है. इस दिन घर में तरह तरह पकवान-पीठा बनाये जाते हैं. ये पर्व तीन दिनों तक चलता है. इन तीन दिनों तक भगवान की पूजा भी बंद रहती है. पर्व के मद्देनजर ओड़िया समाज के लोगों ने खास तैयारी की है. इस समाज से जुड़े ज्योति प्रकाश मोहंती ने बताया कि उन्होंने अपनी दोनों बेटियों के लिए कुछ खास इंतजाम किया है. वे अपनी दोनो बेटियों रुद्रिका और प्रियांश के लिए इस दिन को यादगार बना रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने पूछा वर्षों से JTET परीक्षा क्यों नहीं हुई, सरकार से मांगा जवाब
Leave a Reply