Jamshedpur (Ranjit Kumar Sharma) : आज शिक्षक दिवस के अवसर पर बाराद्वारी,जमशेदपुर स्थित पीपुल्स एकेडमी उच्च विद्यालय में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन द्वारा स्कूल के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में शिक्षकों और विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की गई. स्वास्थ्य परीक्षण करने वाले डॉ. केके लाल और डॉ. एकता अग्रवाल ने उपस्थित सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं, छात्रों व छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर व जागरुक रहने की सलाह दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बरी
स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन की मार्गदर्शिका कुसुम ठाकुर, एकता सतीजा, कल्पना भावनाथ, सचिव ममता मिश्रा, अध्यक्ष अनन्ना दत्ता, कोषाध्यक्ष नानक सिंह सग्गू, प्रदीप मिश्रा, नीलम जायसवाल ,अरुण झा व स्कूल के छात्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. स्कूल के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए रोटरी ग्रीन के सदस्यों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ नई पीढ़ी को शिक्षित करने के लिए आभार प्रकट किया व छात्रों को अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने के साथ अच्छा नागरिक बनने की सलाह दी.
Leave a Reply