Jamshedpur : जमशेदपुर शहर से सटे हुए गितिलता स्थित रंभा शैक्षणिक संस्थान परिसर में सावन की तीसरी सोमवारी को रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया. इस पूजा में सभी लोगों के सुख और समृद्धि की कामना की गई. पूजा का आयोजन महाविद्यालय के प्रबंधन समिति की ओर से किया गया था. चेयरमैन राम बचन, सचिव गौरव बचन, अध्यक्षा रंभा देवी इस अनुष्ठान में शामिल हुए. रुद्राभिषेक अनुष्ठान में बीएड, डीएलएड, स्नातक, नर्सिंग, एएनएम, जीएनएम और आईटीआई के सभी फैकल्टी और विद्यार्थी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : झारखंड विधानसभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के सभापति ने की समीक्षा बैठक
पूजा में महाविद्यालय के शुभचिंतक व मित्रगण हुए शामिल
इस पूजा में महाविद्यालय के शुभचिंतक और मित्रगण भी शामिल रहे. प्राचार्या डॉक्टर कल्याणी कबीर के साथ-साथ सभी व्याख्याता गण और विद्यार्थी गण ने इस पूजा अनुष्ठान में सक्रिय और सहयोगी भूमिका निभाई. चेयरमैन रामबचन ने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को नैतिकता और मूल्य परक शिक्षा देने के लिए समय-समय पर पूजा अनुष्ठान इत्यादि का आयोजन किया जाता है. पूजा के पश्चात सभी लोगों के बीच प्रसाद और खिचड़ी भोग का वितरण किया गया.
Leave a Reply