Jamshedpur (Sunil pandey) : हिंदूवादी संगठन सनातन उत्सव समिति की ओर से शनिवार को गोलमुरी दस नंबर बस्ती की एक महिला को उसकी पुत्री के शादी के निमित शादी का सामान मदद स्वरूप उपलब्ध कराया गया. उक्त महिला को अपनी पुत्री की शादी में कठिनाई हो रही थी. इसकी जानकारी सनातन उत्सव समिति को होने के बाद संस्था की ओर से मदद किया गया. समिति के चिंटू सिंह ने कहा की किसी भी बहन को जरूरत पड़ने पर सनातन उत्सव समिति उसके लिए भाई बनकर उसके है दुख दर्द बांटने का कार्य करेगा.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : जेसीआई की महिलाओं ने बुजुर्गों को कराया भोजन
कोई भी जरूरतमंद कर सकता है संपर्क
उन्होने कहा कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति मदद के लिए संस्था के साकची स्थित कार्यालय में संपर्क कर मदद प्राप्त कर सकता है. मौके पर मुख्य रुप से समिति के ललित राव, राहुल दुर्गे, शशि सिंह, कुलदीप सिंह, मनीष कुमार, संजय सोना, चुनमुन सिंह, मनप्रीत सिंह, अमन सिंह, समेत अन्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : किसी भी बीमारी से निजात पाने के लिए रोगी का मानसिक संतुलन ठीक होना बहुत जरूरी – रितु रूंगटा




