Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने रविवार को वृहत जनसंपर्क सह क्षेत्र भ्रमण अभियान के तहत बिरसानगर के कई इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बिरसानगर जोन नम्बर एक, एक-बी, दो एवं दो-बी में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों संग पैदल भ्रमण कर जनता से सीधा संवाद किया तथा उनकी मुलभूत समस्याओं की जानकारी ली. भ्रमण की शुरुआत क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व दीनानाथ पांडेय के घर के समक्ष स्थित मैदान से हुई जहां दीनानाथ पांडेय के पुत्र रामप्रवीण पांडेय ने विधायक सरयू राय का माला पहनाकर अभिनंदन किया.इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं एवं अन्य लोगों ने भी विधायक का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. लोगों कि समस्यायों को सुनते ही राय ने त्वरीत सम्बंधित अधिकारियों से बात की और समस्याओं का शीघ्रतिशीघ्र निराकरण करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : थाने से बाहर निकलो नहीं तो लाठी उठानी पड़ेगी
संत रविदास की मुर्ति पर किया माल्यार्पण

भ्रमण के दौरान विधायक सरयू राय जब रविदास बस्ती पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने संत रविदास के मंदिर पहुचें और संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर रामनारायण शर्मा, सुबोध श्रीवास्तव, अजय सिन्हा, सुधीर सिंह, ऍम चंद्राशेखर राव, विकाश गुप्ता, धर्मेंद्र प्रसाद, पि विजय कुमार, अमित शर्मा, प्रकाश कोया, प्रसंजीत सिंह, सतेंद्र सिंह, बलदेव सिंह, विजय कर्मकार, जीतेन्द्र कुमार, संजय मुंडा, सुनील मुंडा, अजय रजक, आनंद सिंह गिल, सोपन दास, कनाई नाइक, देबासिस प्रधान, कृतिबास गोप, अमर चंद्रा झा, सरस्वती खामरी, रेशमा सोय, लक्ष्मी सरकार, गुरमीत कौर, खुसबू देवी, दीप्ती पटेल, सहदेव रविदास, नंदिता गगराई, पिंकी बिस्वास, सुमन कर्मकार, शेखर राव, शंकर सोरेन, अर्जुन करवा, कालीचरण कर्मकार, बासेत टुडू, कृति बास गोप, ओम प्रकाश ठाकुर, सतेंद्र सिंह, आर पि चौबे एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : आर्मी में नौकरी लगते ही मुकर गया शादी से, चार साल किया यौन शोषण