Jamshedpur : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय एक अक्टूबर को अपने विधानसभा क्षेत्र की लंबित योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रहे विलंब के खिलाफ पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त कार्यालय पर धरना देंगे. धरना-प्रदर्शन सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. दूसरी ओर, दावा किया गया है कि जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त और जुस्को के महाप्रबंधक को लंबित योजनाओं के बारे में कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए अवगत कराने को कहा है. सरयू राय ने इस विषय में गत 26 सितंबर को उपायुक्त को सूचित किया था कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का क्रियान्वयन अधूरा है तथा कई विकास योजनाओं का शिलान्यास हो जाने के पश्चात भी कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : प्रभारी प्रधानाध्यापिका को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई
Leave a Reply