Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शुक्रवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ. इस इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में डीबीएमएस कॉलेज ऑफ ट्रस्ट की संरक्षक भानुमति नीलकण्ठण और चेयर पर्सन बी चंद्रशेखर मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत में संगीत शिक्षिका अमृता चौधरी और बीएड की छात्रा शैलजा ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी. इस रंगारंग महोत्सव में शहर के सात विभिन्न बीएड कॉलेज की छात्राएं सम्मिलित हुई. जिनमें रंभा कॉलेज, श्रीनाथ कॉलेज, करीम सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, स्वामी विवेकानंद कॉलेज, आशु किस्कू मेमोरियल एंड रबी किस्कू टीचर्स ट्रेंनिंग तथा डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन की छात्राएं शामिल थी. कार्यक्रम में कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियंका पारेया रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वितीय स्थान बेबी प्रमाणिक करीम सिटी कॉलेज, सात्विक फूड में प्रथम स्थान प्रीति और प्रगति जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी द्वितीय स्थान सौम्या और निधी डीबीएमएस कॉलेज ने प्राप्त किया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : प्रॉफिट से परोपकार करने में विश्वास करत थे जेआरडी टाटा : एके श्रीवास्तव
छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन
दुपट्टा पेन्टिंग में प्रथम स्थान सरिता महातो श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन को प्राप्त हुआ, जबकि द्वितीय स्थान रिया कुमारी करीम सिटी कॉलेज को प्राप्त हुआ. रील्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डीबीएमएस कॉलेज की काजल और दूसरे स्थान पर नेहा कुमारी रही. सावन क्वीन प्रतियोगिता का खिताब मनीषा कुमारी डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने जीता. स्टील फोटोग्राफी प्रतियोगिता में डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन की भारती होणहागा विजेता रही. अंताक्षरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विवेकानंद कॉलेज की शालिनी तिवारी और रोशनी कुमारी स्वामी और द्वितीय स्थान रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन की पूनम शर्मा और स्नेहा विश्वकर्मा को प्राप्त हुआ.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : शहर में पहली बार साकची महालक्ष्मी मंदिर में शिव महापुराण कथा का हो रहा आयोजन
छात्राएं व शिक्षिकाएं रहीं उपस्थित
कार्यक्रम का संचालन रंजना और सुवर्णा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन बीएड के छात्र प्रकाश पोलाई ने किया. इस समारोह को सफल बनाने में डीबीएमएस कॉलेज की अर्चना कुमारी, गायत्री कुमारी, पूनम कुमारी, ईवा शिप्रा मुंडू, कंचन कुमारी, निक्की सिंह सुरीना भुल्लर सिंह, पामेला घोष दत्ता, मौसमी दत्ता, अमृता चौधरी, ललित किशोर सिंह, बीरेंद्र पांडे, अंजलि गणेशन, अभिजीत डे, जुलियन अंथोनी, सुदीप प्रमाणिक, एंजेल मुंडा का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मौके पर कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन संयुक्त सचिव उषा रामनाथन, तमिल सेल्वी बालाकृष्णन, प्राचार्य डॉक्टर जूही समर्पिता, उपप्राचार्या डॉ मोनिका उप्पल तथा सभी कॉलेज की छात्राएं व शिक्षिकाएं उपस्थित थी.
Leave a Reply