Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर में दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है. वहीं कई संस्था भी इस ओर काम कर रही है. शनिवार को मानगो के आजादनगर में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट और यंग इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय स्कूलों और मदरसा के बच्चों के साथ एक जागरुकता रैली निकाली गई. इस रैली में मुख्य अतिथि के रुप में यातायात डीएसपी संजय कुमार सिंह, आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह, मानगो यातायात थाना प्रभारी बंधन भगत समेत संस्था के लोग मौजूद रहे. यह रैली आजादनगर थाना से शुरु हुई जो पहले एमओ एकेडमी पहुंची.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : इंजन शंटिंग के दौरान हादसे में मृतक के परिजन को मिलेगा मुआवजा
वहां संस्था द्वारा अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता देकर किया गया. इसके बाद रैली विवेकानंद स्कूल पर जाकर समाप्त हुई. रैली में बच्चों ने सड़क सुरक्षा को लेकर कई पोस्टर पकड़े थे जिसमें सड़क सुरक्षा से जुड़ी बातें लिखी गई थी. मौके पर मौजूद डीएसपी यातायात संजय कुमार सिंह ने बताया कि यह रैली लोगों को जागरुक करने के लिए निकाली गई थी. जिले में सड़क दुर्घटना में कई मौतें होती है, जिसमें सबसे बड़ा कारण दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करने से होता है. प्रशासन सड़क दुर्घटना रोकने का काम तो कर ही रही है पर समाज के लोगों को भी आगे आने की जरुरत है. आज इस रैली की मदद से लोगों को भी जागरुक किया गया.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में राज्यसभा चुनाव-2016 में हॉर्स ट्रेडिंग में गृह विभाग के अपर सचिव को नोटिस
दोपहिया वाहन चालक पहनें हेलमेट : मुख्तार आलम
संस्था ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सेक्रेटरी मुख्तार आलम ने बताया कि इस प्रयास के जरिए लोगों को जागरुक करने का काम किया गया है जिससे सड़क दुर्घटना में कमी लाई जाए. कई लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा देते है. लोगों को जागरुक कर सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सकती है. आज इस कार्यक्रम में आजादनगर के स्कूलों और मदरसों के बच्चों समेत संस्था के आसिफ अख्तर, शाहिद परवेज, मोईनुद्दीन अंसारी, डॉ निधि श्रीवास्तव, आफ्ताब आलम, ताहिर हुसैन और सभी स्कूल प्रबंधन मौजूद रहे.
Leave a Reply