- माइकिंग के साथ एंटी लार्वा का किया जा रहा छिड़काव
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जुगसलाई नगर परिषद की टीम क्षेत्र में डेंगू के लार्वा की खोज के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर रही है. ड्रोन कैमरा द्वारा चिन्हित घरों में टीम के सदस्य जाकर आंगन अथवा छत पर गमलों में जमा पानी हटाते हैं. साथ ही वहां एंटी लार्वा का छिड़काव करते हैं. यह अभियान मानसून प्रारंभ होने के बाद से चलाया जा रहा है. मंगलवार को डेंगू रोधी टीम ने क्षेत्र का भ्रमण कर घरों की छत, आंगन अथवा अन्य जगहों पर जमा पानी में एंटी लार्वा का छिड़काव किया. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि डेंगू रोधी टीम नगर परिषद के सभी 14 वार्ड में एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही है. साथ ही जागरुकता के लिए माइकिंग की जा रही है. वहीं सफाई टीम घर-घर से अवशिष्ट संग्रह कर उसका निष्पादन कर रही है. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि डेंगू जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए स्वयं जागरूक होकर साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि छतों पर जमा पानी की जांच ड्रोन कैमरे से की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आई फाउंडेशन ने सफाई कर्मियों को दिया छाता
Leave a Reply