Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के तामालिया स्थित गोविंद विद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा फॉउंडेशनल स्टेज-2022 पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में जूनियर को-ऑर्डिनेटर रीता चौधरी और उनकी सहयोगी शिक्षिकाएं शबाना परवीन, तबस्सुम हसन, श्वेता श्री और निशा शर्मा रहीं. सेमिनार में विशेष रूप से 3 से 8 वर्ष के बच्चों के बौद्धिक कौशल, गतिविधि तथा खेलकूद के माध्यम से अधिगम को रुचि पूर्ण बनाये जाने पर चर्चा की गई. इसमें सभी प्राथमिक शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया. सेमिनार का संचालन शिक्षिका पुष्पांजलि श्रीवास्तव ने किया. सेमिनार के आयोजन में शिक्षिका इफ्फत रहमान की सराहनीय भूमिका रही.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पारा 41 डिग्री के पार, बच्चे गश खाकर गिर रहे, अब तो स्कूलों का समय बदलवाईये डीसी मैडम : संघ
[wpse_comments_template]