Jamshedpur (Sunil Pandey) : शहीद रघुनाथ महतो चुआड़ सेना की ओर से सोमवार बिष्टुपुर गोपाल मैदान में शहीद रघुनाथ महतो की जयंती मनाई गई. इस दौरान आयोजित जनसभा में झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा पश्चिम बंगाल तथा ओडि़सा से सैकड़ो लोग शामिल हुए. जनसभा में बतौर अतिथि पूर्व सांसद शैलेन्द्र महतो, पश्चिम बंगाल के मंत्री श्रीकांत महतो, बंगाल के कुड़मी नेता अजीत महतो, पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश, झारखंड आंदोलनकारी हरमोहन महतो, पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा आदि मौजूद थे. सभी वक्ताओं ने शहीद रघुनाथ महतो को चुआड़ आंदोलन का नायक बताया. साथ ही प्रस्ताव पारित किया गया कि कुड़मी को अजजा की सूची में शामिल किया जाए तथा स्व. रघुनाथ महतो की प्रतिमा संसद भवन परिसर में लगाई जाए.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज में विश्व कविता दिवस पर बैतबाज़ी आयोजित, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए इंजमाम अजीज पुरस्कृत
कुड़मियों ने सबसे ज्यादा दिया बलिदान- शैलेंद्र महतो
पूर्व सांसद शैलेन्द्र महतो ने कहा कि अलग राज्य गठन में कुड़मी जति ने क्रांतिकारी भूमिका निभाई है. राज्य बनने के बाद कुछ आदिवासी संगठन कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) बनने का विरोध कर रहे हैं. अलग राज्य में इस जाति ने कुछ भी खास प्राप्त नहीं हुआ है, बल्कि खोया ही है और आज भी अपने हक-अधिकारों के लिये लड़ रहा है. कुड़मी समाज के नेता हरमोहन महतो ने राज्य सरकार द्वारा गठित नियोजन नीति 60-40 को खारिज करते हुए जिला रोस्टर को भी खारिज करने की मांग की. कहा कि राज्य में जाति आधारित जनगणना होनी चाहिये.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर श्री द्विवेदी अखाड़ा में सजी सुरों की महफिल
कुड़मी को आदिवासी का दर्जा दे सरकार- बेसरा
वहीं सूर्य सिंह बेसरा ने झारखंड को आदिवासी राज्य गठन का सपना पूरा करने के लिये कुड़मी को आदिवासी की सूची में शामिल करने की वकालत की. कहा कि सिर्फ 26 प्रतिशत आदिवासी से यह सपना पूरा नहीं होगा. उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार से इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर कानून बनाने की मांग की. कहा कि कुड़मियों के आदिवासी बनने से आदिवासियों को संख्या के आधार पर उनका हक एवं अधिकार मिलेगा. कार्यक्रम का संचालन शीतल ओहदार ने किया. मंच पर डा. राजाराम महतो, स्वपन महतो, किशोर मोहन महतो, हरिशंकर महतो, शैलेन्द्र महतो (कुड़मी सेना), प्रणव महतो, मानिक चंद्र महतो सहित कई लोग मौजूद थे. इसदौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नटुआ नाच, कुड़माली गीत आदि भी प्रस्तुत किये गये.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : झारखंड बार काउंसिल के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुना
बंगाल में 5 अप्रैल को ‘रेल रोको आंदोलन
पश्चिम बंगाल के कुड़मी समाज के कद्दावर नेता अजीत महतो ने उपरोक्त मांगों के समर्थन में आगामी आंदोलन की रुपरेखा साझा की. बताया कि आगामी 5 अप्रैल को बंगाल में रेल टेका (रेल रोको) आंदोलन किया जाएगा. इसमें झारखंड के लोगों ने साथ देने का आश्वासन दिया. साथ ही बताया कि आगामी 20 सितंबर को झारखंड में रेल रोको आंदोलन के लिये अभी से तैयारी करने की जरुरत है . जनसभा में परेश महतो, असम से रतन कुड़मी, ओडि़सा राज्य कमिटी के अध्यक्ष ध्रुपद महतो ने भी अपनी बातें रखी. कार्यक्रम में दूर दराज से आए कुड़मियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : जिला अग्रवाल सम्मेलन ने किया जगन्नाथ महाप्रभु के भोग का आयोजन, सैकड़ो हुए शामिल
Leave a Reply