Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : मानगो के फुटपाथ दुकानदारों ने नेशनल हॉकर फेडरेशन के बैनर तले शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस संबंध में दुकानदारों ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पिछले दिनों मानगो के फुटपाथ दुकानदारों को बसाने के पहले उजाड़ दिया गया. आज फुटपाथ दुकानदारों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिला प्रशासन द्वारा लगभग 150 दुकानदारों को उजाड़ दिया गया है, लेकिन उन्हें बसाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया. दुकानदारों ने कहा कि हम विकास विरोधी नहीं हैं, लेकिन किसी का रोजगार छीन कर विकास करना भी कहां तक उचित है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार संभालेंगे कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार
आज विश्व हॉकर दिवस के अवसर पर दुकानदारों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष विरोध स्वरुप मौन धारण कर अपना विरोध दर्ज कराया. उपायुक्त से मांग की कि मानगो से हटाए गए फुटपाथ दुकानदारों को कहीं उचित स्थान पर बसाया जाए, ताकि उनके परिवार का भरण पोषण हो सके. उल्लेखनीय है कि 24 मई को मानगो के लगभग 60 फुटपाथ दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया था. इससे पूर्व मार्च महीने में भी जिला प्रशासन द्वारा 60 से 70 दुकानों को तोड़ा गया था. विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों दुकानदार शामिल थे.
Leave a Reply