Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : भारतीय विपणन विकास केन्द्र (सीबीएमडी) से संबद्ध ‘‘स्वावलंबी झारखंड माइक्रोवेलफेयर डेवलपमेंट सेंटर (एसजेएमडीसी)’’ द्वारा शनिवार को लघु ऋण वितरण कार्यक्रम सेंटर के बिष्टुपुर कार्यालय में आयोजित किया गया. इस अवसर पर 40 महिलाओं के बीच 12 लाख रुपये का लघु ऋण वितरित किया गया. यह जानकारी सेंटर के निदेशक अशोक गोयल ने दी. उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों के दौरान लगभग तीन हजार से अधिक महिलाओं के बीच लघुऋण वितरित किया जा चुका है. जिसका महिला सदस्यों ने लाभ उठाकर छोटे-छोटे कार्य करने शुरू किये और स्वावलंबी बनकर अपने परिवार में आर्थिक सहयोग कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें : जामताड़ा : सुप्रीम कोर्ट की महिला अधिवक्ता से साइबर ठगी में तीन गिरफ्तार

आत्मनिर्भर बनकर समाज के अन्य महिलाओं को करें प्रेरित
सेंटर के चेयरमैन मुरलीधर केडिया ने कहा कि इस लघु़ ऋण का उपयोग वे अपनी घरेलू कार्यों में न कर छोटे व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बनकर समाज के अन्य महिलाओं को इसके लिए प्रेरित करें. स्वदेशी जागरण मंच अखिल भारतीय सहसंयोजक बंदेशंकर सिंह ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच के अंतर्गत चल रहे इस अभियान से स्वावलंबी भारत अभियान को बल मिल रहा है. उन्होंने जानकारी दी कि इस अभियान को समूचे भारत में विभिन्न सहायक संगठनों के साथ मिलकर चलाया जा रहा है. संचालन अमित मिश्रा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार साह ने किया. इस अवसर पर कौशल शर्मा, विजय सिंह, राकेश पांडेय, मुकेश कुमार, रविशंकर मिश्रा, देवी प्रसाद के अलावा काफी संख्या में महिला सदस्य उपस्थित थीं.

