Jamshedpur (Anand Mishra) : विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा समेत सबों ने तंबाकू से परहेज तथा समाज में इसके दुष्प्रभावों को बताते हुए इससे दूर रहने का संदेश देने की शपथ ली. प्राचार्य डॉ झा ने सर्वप्रथम विद्यार्थियों को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि तंबाकू युवाओं को अंदर से खोखला कर रहा है. हमें तंबाकू से होने वाली हानिकारक एवं भयंकर बीमारियों के बारे में जानना चाहिए तथा समाज को भी जागरूक करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : सोशल मीडिया व व्यूज-लाइक के मामले में भाजपा पर कांग्रेस भारी
कॉलेज में यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के बीच तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए किया गया. इस दौरान विद्यार्थियों ने तंबाकू निषेध का संदेश देते हुए रैली भी निकाली. कार्यक्रम में डॉ डीके मित्रा, प्रो पुरषोत्तम प्रसाद, डॉ विनय कुमार गुप्ता, डॉ दीपंजय श्रीवास्तव, प्रो विनोद कुमार, प्रो अरविंद पंडित, प्रो रितु, डॉ सुष्मिता धारा, प्रो संतोष राम, डॉ संचिता भुई सेन, डॉ मौसूमी पॉल, डॉ संतोष कुमार, प्रो मोहन साहु, डॉ प्रशांत, डॉ रानी, प्रो प्रमिला किस्कू, सौरभ वर्मा, प्रो अनिमेष बख्शी, शिक्षकेत्तर कर्मचारी पुनिता मिश्रा, हरिहर टुडू, रामप्रवेश, मिहिर डे, विनय कुमार समेत छात्र-छात्राए शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : यौन उत्पीड़न मामला : अदालत ने प्रज्वल रेवन्ना को सात दिन की पुलिस रिमांड में भेजा
Leave a Reply