Jamshedpur (Vishwajeet Bhatt) : लो संभालो भोले अपनी कांवर लुट गई मैं अभागन यहां पे… प्रसिद्ध भजन गाकर गायक लखबीर सिंह लक्खा ने जैसे ही गाना शुरू किया शहरवासी झूमने लगे और शिव की भक्ति में गोता लगाने लगे. इस भजन को सुनते ही साकची गुरुद्वारा मैदान में बने विशाल पंडाल में खचाखच भरे भगवान भोलेनाथ के भक्त तालियों की गड़ड़ाहट के साथ झूम उठे. लक्खा जैसे-जैसे भजनों की प्रस्तुतियां देते जा रहे थे वैसे-वैसे भक्तों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा था. रात करीब 8.35 बजे मंच चढ़े लखबीर सिंह लक्खा ने अपने भजनों से शिवभक्तों को काफी देर तक झुमाया. उन्होंने अपनी प्रस्तुतियों के दौरान लो संभालो भोले अपनी कांवर…, चली कांवरियों की टोली…, हूं तुम्हारी शरण-शरण…, चल भोले के द्वार…. और भोले गिरिजापति सहित एक से बढ़कर एक भजन गाए. यह शानदार आयोजन किया था हर हर महादेव सेवा संघ ने. सावन महीने के अंतिम सोमवार को परंपरागत ढंग से शाम 6.30 बजे से साकची गुरुद्वारा मैदान में कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय भजन गायक कृष्णमूर्ति ने की. उन्होंने लगातार डेढ़ घंटे तक भगवान शंकर और मां दुर्गा के भजनों की प्रस्तुतियां दी. जब लखबीर सिंह लक्खा मंच पर आए तब हर-हर महादेव सेवा संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले, तमाम अतिथियों और लक्खा ने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुछ लोगों और संस्थाओं को सम्मानित किया. जब लक्खा की प्रस्तुतियों का दौर शुरू हुआ तब से आधी रात तक पंडाल में बैठे हजारों श्रद्धालु शिव की भक्ति में गोते लगाते रहे. भव्य और वृहद स्टेज के साथ प्रवेश द्वार पर बाबा बर्फानी की आकृति लिए विशालकाय बर्फ का शिवलिंग विराजित था. यहां पूजन के उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत हुई. पंडाल में आने वाले भक्त पहले बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद ले रहे थे. कार्यक्रम का समापन विधिवत आरती के साथ हुआ. श्रद्धालुओं के लिए भोग प्रसाद, पेयजल भी उपलब्ध था.
इसे भी पढ़ें : विधायक डॉ. सरफ़राज़ अहमद ने डिग्री कॉलेज के भवन निर्माण का किया शिलान्यास
ड्रोन कैमरे से हो रही थी पंडाल की निगरानी
पूरे कार्यक्रम के दौरान कालीमाटी रोड पर पंडाल के अलावा विद्युत साज-सज्जा की गई थी. यातायात परिचालन, अग्निशमन की विधिवत व्यवस्था थी. श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए स्वयं सेवकों की टीम मुस्तैद रही. एहतियाती बंदोबस्त के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम तैनात थी. इतना ही नहीं ड्रोन कैमरे से पूरे पंडाल की लातार निगरानी भी हो रही थी.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : अनुमंडल क्षेत्र में जगह-जगह दी गई शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि
सम्मानित हुई ये विभूतियां व संस्थाएं
मंच से इस वर्ष चिकित्सा के क्षेत्र में समर्पित मानव सेवा के लिए डॉ एसके मिश्रा, डायन उन्मूलन एवं महिला सशक्तीकरण के लिए पद्मश्री छुटनी महतो, अंधविश्वास उन्मूलन व इससे संबंधित कानून निर्माण के लिए एक्टिविस्ट की तरह निरंतर सक्रिय प्रेमचंद, श्मशान घाट-मुक्तिघाट सेवा के लिए स्वर्णरेखा बर्निंग घाट समिति के पदाधिकारी गणेश राव को संघ रत्न सेवा अवार्ड से नवाजा गया. इनके साथ ही मारवाड़ी युवा मंच, अर्पण, खालसा सेवा दल, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन, जनसेवा संघ ट्रस्ट व वॉयस ऑफ ह्यूमनिटी को भी सम्मानित किया गया.
Leave a Reply