Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन के शिक्षकों की चप्पल से पिटाई से जुड़ा ऑडियो-वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया. निदेशक के इस अमर्यादित बयान की झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक ने घोर भर्त्सना एवं कड़ी निंदा की. संघ ने कहा कि जब तक परियोजना निदेशक सार्वजनिक रूप से शिक्षकों से माफी नहीं मांगते हैं, तब तक शिक्षक अपने-अपने स्कूल में चप्पल पहनकर आएंगे. इसकी शुरुआत 27 जुलाई से होगी. संघ ने कहा कि परियोजना निदेशक द्वारा जिस प्रकार शिक्षकों के चप्पल पहनने पर उनकी पिटाई करने की बात कही गई है, यह उनकी मनोदशा को दर्शाता है. इस प्रकार की अपमानजनक एवं शिक्षक की गरिमा के विरुद्ध असंसदीय भाषा का प्रयोग घोर निंदनीय है. संघ ने कहा कि राज्य कि नौकरशाही शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने पर किस कदर तुली हुई है, यह उसका प्रमाण है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना पूरी होने की डेडलाइन फेल
वेतन के पैसे से स्कूल का काम कराएं शिक्षक
कुछ दिनों पहले रांची में विभागीय वर्कशॉप में परियोजना निदेशक ने शिक्षकों के खिलाफ इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी की. हालांकि उस दिन मामला प्रकाश में नहीं आया. लेकिन उनका उक्त टिप्पणी से जुड़ा ऑडियो एवं वीडियो शुक्रवार को आग की तरह वायरल हो गया. वीडियो में जहां परियोजना निदेशक ने कहा कि “ कहीं कोई दिख गया चप्पल में तो वहीं चप्पल से मारेंगे, फिर पहनने लायक नहीं रह जाएगा उ, तो अभी आप सभी स्कूल में जाकर सभी को बता दीजिए”. जबकि ऑडियो में कहा कि स्कूल के छोटे-मोटे काम शिक्षक अपने वेतन के पैसे से करें. स्कूल का बड़ा काम (बाउंड्री, कमरा निर्माण, फेंसिंग वगैरह) विभाग कराएगा. अपने वेतन के पैसे से काम नहीं कराने वाले कोई भी शिक्षक पढ़ाई में कोताही नहीं बरते. घर से पढ़कर स्कूल आएं तथा बच्चों को पढ़ाएं. स्कूलों में जिम्मेदारी रजिस्टर बनाएं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : वार्ता के बाद सुरक्षाकर्मियों ने हड़ताल वापस ली
स्कूलों में खाली पैर रहकर जताया विरोध
शिक्षक संघ के अध्यक्ष शिवशंकर पोलाई ने बताया कि परियोजना निदेशक के इस बयान एवं धमकी के खिलाफ शिक्षकों में आक्रोश है. जिसके विरोध स्वरूप आज जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित सैकड़ों शिक्षकों ने अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वन पर खाली पैर रह कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कल से सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं चप्पल पहनकर विद्यालय जाएंगे एवं पठन-पाठन कार्य करेंगे. वरीय शिक्षक नेता सुनील कुमार, जिला महासचिव सरोज कुमार लेंका, संजय कुमार, अनिल प्रसाद, संजय कुमार केसरी, माधिया सोरेन, सुधांशु शेखर बेरा, ओम प्रकाश सिंह आदि ने जिले के सभी शिक्षकों को उक्त निर्देश का पालन करते हुए अपनी चट्टानी एकता प्रदर्शित करने की अपील की.
Leave a Reply