Jamshedpur (Rohit Kumar) : टेल्को थाना अंतर्गत रिवर व्यू स्थित क्वार्टर नंबर-91 निवासी पीके सिन्हा के आउट हाउस में रहने वाले जगन्नाथ महानंद (35) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार देर रात 1.30 बजे की है. घटना की जानकारी तब हुई जब जगन्नाथ सुबह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला. जगन्नाथ के कमरे का दरवाजा तोड़ने पर उसका शव फंदे से लटका मिला. इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जगन्नाथ पीके सिन्हा के घर पर चालक का काम करता था और कई वर्षों से उनके आउट हाउस में ही रहता था. इस मामले में पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : एकलव्य विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चार प्रखंड के परीक्षार्थी हुए शामिल
Leave a Reply