Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त विजया जाधव ने गुरूवार को 17 विभागों के साथ मैराथन बैठक की. इस दौरान उन्होंने उपरोक्त विभागों की ओर से चलायी जा रही करीब 51 योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मौजूद विभागीय अधिकारियों को उन्होंने पूरी तत्परता से योजनाओं का क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया. इस दौरान पिछड़ रहे विभागों को प्रदर्शन सुधारने के लिए कहा. जिन विभागों को समीक्षा की गई. उनमें शिक्षा, समाज कल्याण, राजस्व, कल्याण, ग्रामीण विकास, खेल, आपूर्ति, कृषि, पशुपालन, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य, सहकारिता, पशुपालन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा तथा खनन विभाग शामिल है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सुयोग्य व्यक्ति को लक्षित कर योजनाओं का लाभ प्रदान करें. इस दौरान उन्होने धालभूम एवं घाटशिला अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित बैठकें आयोजित कर योजनाओं की समीक्षा करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पार्षद की पहल पर गोविंदपुर में सड़क की हुई मरम्मत, भरे गए गड्ढे
हड़िया-दारू बेचने वाली महिलाओं को हतोत्साहित करें
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि हड़िया-दारू बेचने वाली महिलाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार की ओर से फूलो-झानो आशीर्वाद योजना शुरु की गई है. इसके अलावे दीदी-बाड़ी योजना भी ऐसी महिलाओं के लिए लायी गई है. उन्होंने जेएसएलपीएस के डीपीएम को साफ निर्देश दिया कि वे ऐसी महिलाओं को उक्त पेशे से हटाकर सरकार की योजना का लाभ दें. साथ ही योजना का प्रचार-प्रसार करें. जिससे लोग लाभांवित हों. उन्होंने कहा कि अभी भी उन्हें कई शिकायतें प्राप्त हो रही है. जिसमें महिलाएं हड़िया-दारू बेच रही हैं. ऐसी महिलाओं को हतोत्साहित करने तथा दीदी-बाड़ी योजना एवं आर्थिक उपार्जन के अन्य साधनों से जोड़े जाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि अगर हड़िया दारू बेचते हुए महिलाएं पायी जाएंगी तो उनका राशन कार्ड से नाम हटाने की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : टेल्को भुवनेश्वरी टावर में शराबियों के जमावड़े से स्थानीय लोग परेशान, शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
धोती-साड़ी वितरण में जुगसलाई नप पिछड़ा
आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला उपायुक्त ने सोना सोबरन धोती साड़ी योजना में धीमी प्रगति पर असप्रसन्नता व्यक्ति की. इस योजना के तहत कुल निर्धारित लक्ष्य 458703 के विरूद्ध अबतक 241343 लोगों के बीच ही धोती/लुंगी, साड़ी का वितरण किया गया है. जो करीब 52 फीसदी है. प्रखंडवार वितरण की समीक्षा में पाया गया कि पोटका 41%, मानगो नगर निगम 51%, जुगसलाई नगर परिषद 8%, जेएनएसी 34%, गोलमुरी सह जुगसलाई 20%, गुड़ाबांदा 55%, ड़ुमरिया 65 % जैसे कुछ प्रखंड एवं नगर निकाय क्षेत्र में अपेक्षा के अनुरूप उपलब्धि कम पाई गई. जिला उपायुक्त ने अगले तीन दिनों में पीडीएस डीलर के माध्यम से सभी सुयोग्य लाभुकों के बीच धोती/लुंगी, साड़ी का वितरण सुनिश्चित करते हुए शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश सभी बीडीओ एवं नगर निकाय पदाधिकारी को दिए.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : शहर से कोलकाता एवं भुवनेश्वर के लिए अक्टूबर से शुरु हो सकती है उड़ान
रोजगार देने का aaukat ही nhi aur हंडिया दारू का बात kr rhe ho पहले रोजगार दे दो उसके बाद हंडिया दारू pr प्रतिबंध करो,,, जो लोग बेच रहे h uske jgh me rha k to deko
विदेशी शराब की दुकान भी बंद होना चाहिए जमशेदपुर में