Jamshedpur : रामनवमी विसर्जन जुलूस को लेकर डीसी विजया जाधव सहित जिले के सभी वरीय अधिकारी सोमवार की सुबह से ही तत्पर हैं. उपायुक्त विजया जाधव ने सभी विसर्जन घाटों का निरीक्षण किया. एडीएम, एसडीएम, डीसीएलआर सहित सभी सुपर जोनल, जोनल एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों ने अखाड़ा कमेटियों के साथ बैठक कर समय से जुलूस निकालने के लिए काउंसिलिंग कर रहे हैं. इस दौरान सभी कमेटियों से खतरनाक खेलों का प्रदर्शन नहीं करने और विस्फोटकों का उपयोग नहीं करने की अपील की गई. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल ने बताया कि उन्होंने भालूबासा, भुईयांडीह सहित अन्य पूजा कमेटियों के संरक्षकों के साथ बैठक कर सरकार की ओर से तय दिशा-निर्देशों के तहत विसर्जन जुलूस निकालने की अपील की. अखाड़ा कमेटी प्रतिबंधित खेल व पटाखों से परहेज करें.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
प्रशासनिक अधिकारी लगातार शहर में घूम रहे
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विजया जाधव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल समेत अन्य सभी वरीय पदाधिकारी विधि व्यवस्था को लेकर लगातार शहर में घूम रहे हैं. इस दौरान उपायुक्त ने स्वर्णरेखा घाट, दोमुहानी, सती घाट, बेली बोधनवाला घाट, मानगो पुल आदि विसर्जन घाट पर साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था का अवलोकन किया. जुलूस मार्गों का निरीक्षण कर संबंधित प्रतिनिुक्त पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल में जुलूस निकालने से लेकर संपन्न कराने को लेकर दिशा-निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों से जुलूस ससमय निकले. इसे लेकर जुलूस के आगे और पीछे प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को जुलूस विसर्जन ससमय सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. एडीएम लॉ ऑर्डर द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को अखाड़ा समितियों से वार्ता कर अति उत्साही नौजवानों की काउंसिंलिंग और पटाखा का उपयोग नहीं करने को लेकर अपील करने का निर्देश दिया गया.
Leave a Reply