Jamshedpur ( Sunil Pandey) : जिला मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर भालूबासा शाखा अंतर्गत भूइयांडीह निवासी स्वर्गीय मालीराम सरोज (अधिवक्ता) के तीन पुत्रों क्रमशः श्रीराम सरोज (अधिवक्ता), गोविंद सरोज, हरिओम सरोज ने शुक्रवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन की आजीवन सदस्यता ग्रहण की. अपने आवास पर तीनों भाइयों ने भालूबासा शाखा अध्यक्ष पंकज छावछरिया एवं उनकी टीम के समक्ष सदस्यता ग्रहण की. मौके पर मुख्य रूप से शाखा महामंत्री मालीराम अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, मनोज खेमका, मनोज खंडेलवाल, नारायण केवलका आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पटना साहिब प्रबंध कमिटी में इंद्रजीत की राह आसान करेगी शहर की तिगड़ी,
[wpse_comments_template]