Jamshedpur (Rishabh Rahul) : परसुडीह के पूर्वी पंचायत हलुदबनी पंचायत भवन में गुरुवार को टाटा पावर की ओर से ट्राइबल आर्ट एंड पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुखिया पानो मुर्मू के नेतृत्व में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ही यह कार्यशाला आयोजित की गयी थी. इसमें टाटा पावर के हेड सीएसआर पंकज सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि इसके जरिए महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें आजीविका से जोड़ा जा है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके. कार्यशाला को लेकर ग्रामप्रधान का भरपूर सहयोग मिल रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इसी तरह कार्यशाला का आयोजन समय-समय पर होगा. टाटा पावर महिलाओं को आत्मनिर्माण बनाने हेतु हमेशा योगदान करता रहेगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : साकची ऑटो स्टैंड पर यात्री से मारपीट, छिनतई का आरोप
Leave a Reply