Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : साहित्य अकादमी संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. 20 और 21 नवंबर को गोलमुरी स्थित मिथिला सांस्कृतिक परिषद के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें मैथिली साहित्य में लोक गाथा और लोकगीत के महत्व पर चर्चा की जाएगी. उक्त जानकारी डॉ. अशोक कुमार झा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मैथिली के प्रसिद्ध साहित्यकार अरुण कुमार मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जय चंद्र झा उपस्थित रहेंगे.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : वर्कर्स कॉलेज में रिलायंस जियो में करियर के अवसर पर कार्यशाला
विभिन्न स्थानों से कुल 22 साहित्यकार लेंगे भाग
इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में साहित्य अकादमी के उपसचिव डॉ सुरेश बाबू साहित्य अकादमी के पूर्वी क्षेत्र परिषद एवं मैथिली परामर्श दात्री समिति के संयोजक डॉ अशोक अविचल समेत पटना से डॉ.अमित कुमार ठाकुर, दरभंगा और मधुबनी से डॉ. महेन्द्र नारायण राम, प्रो बूचरू पासवान, नारायण झा, महाराष्ट्र से डॉ. ओम् प्रकाश भारती, दिल्ली और कोलकाता से अशोक झा, हजारीबाग से डॉ हितनाथ झा, रांची से डॉ.विद्या नाथ झा विदित, मनीष अरविंद, सियाराम झा सरस, घाटशिला से डॉ मित्रेस्वर अग्निपुत्र, जमशेदपुर के डॉ शान्ति सुमन, डॉ रवींद्र कुमार चौधरी, शिव कुमार झा टिल्लु, भागलपुर से प्रो शिव प्रसाद यादव, चंपारण से डॉ चेतना, बेगुसराय से मिस रुपम झा, सुपौल सहरसा आदि स्थानों से कुल 22 साहित्यकार भाग लेंगे एवं अपना शोध आलेख प्रस्तुत करेंगे. जिसे अकादमी पुस्तक आकार प्रकाशित भी करेगा.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : 20 नवंबर को गंडानाटा में आयोजित होगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

प्रेस वार्ता में यह रहे मौजूद
बता दें कि मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर साहित्य अकादमी द्वारा मान्यता प्राप्त झारखंड की एकमात्र संस्था है जो मैथिली साहित्य एवं संस्कृति के विकास के लिए निरंतर क्रियाशील रहती है. मिथिला सांस्कृतिक परिषद में आयोजित इस प्रेस वार्ता में मुख्य रुप से मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष शिशिर कुमार झा, महासचिव सुजीत कुमार झा उपस्थित थे.

