Advertisement

जमशेदपुर : बर्मामाइंस में विवाद के बाद चाकूबाजी में दो घायल

Jamshedpur (Rohit Kumar)जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत कैरेज कॉलोनी में विवाद के बाद चाकूबाजी हुई जिसमे दो भाई घायल हो गए.घायलों में प्रथम मंडल और पवन मंडल शामिल है. घटना रविवार देर शाम की है. घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया. पवन के गाल,पेट और पीठ पर हमला किया गया है जबकि प्रथम के पेट और पीठ पर वार किया गया है. इसे भी पढ़ें : उड़ान">https://lagatar.in/latehar-rehearsal-test-organized-at-udan-ias-academy/">उड़ान

आईएएस अकादमी ने किया रिहर्सल टेस्ट का आयोजन
जानकारी देते हुए प्रथम ने बताया कि रविवार को उसने पिकनिक के लिए सोनू रजक का वाहन 1800 रुपये मे बुक किया था. एडवांस में एक हजार रुपये दिए थे बाकी रुपये बाद में देने की बात हुई. रविवार देर शाम जब वे लोग पिकनिक से लौटे तो सोनू वाहन को अपने घर ले गया. वाहन पर कई सामान मौजूद थे. सोनु बकाया कि मांग करने लगा. किसी तरह उसे बकाया रुपये दिए और वाहन में रखे सामान को छुड़ाया. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-public-hearing-held-regarding-expansion-of-kumardhubi-steel-factory/">धनबाद

 : कुमारधुबी स्टील फैक्ट्री के विस्तारीकरण को लेकर हुई जनसुनवाई

परिजनों के बीच विवाद के बाद शुरु हो गई झड़प 

इसी बीच सोनु के परिजनों ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया शुरु कर दिया. जब वह अपने भाई पवन के साथ सोनु के घर पहुंचा तो सोनु, उसका भाई मोनु और पिता जितेंद्र ने मारपीट शुरू कर दी. सोनू ने चाकू से हमला करना शुरु कर दिया. किसी तरह वे लोग जान बचाकर भागे और अपना इलाज कराया. इस मामले में बर्मामामइंस थाना में लिखित शिकायत की गई है. इसे भी पढ़ें : अवैध">https://lagatar.in/illegal-mining-case-architect-vinod-singh-did-not-reach-ed-office/">अवैध

खनन मामला: ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे आर्किटेक्ट विनोद सिंह

चांडिल : आस्था के साथ मनाया जा रहा मकर संक्रांति का त्योहार

  • अनुमंडल क्षेत्र के नदी घाट व जलाशयों में स्नान-दान के लिए लगी भीड़
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Chandil-Makar-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. सुबह से ही मकर स्नान करने के लिए नदी घाट और पवित्र जलाशयों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. आस्था की डुबकी लगाने के बाद लोगों ने भगवान भास्कर को जल अर्पण किया. वहीं मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. मकर संक्रांति के दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण में प्रवेश करते हैं. इसे भी पढ़ें : श्री">https://lagatar.in/decision-in-the-meeting-of-shri-vaishnav-durga-temple-committee-many-programs-will-be-held-on-22-january/">श्री

वैष्णव दुर्गा मंदिर समिति की बैठक में निर्णय, 22 जनवरी को होंगे कई कार्यक्रम
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Chandil-Makar.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इस विशेष दिन पर ही मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. मकर संक्रांति के अवसर पर जयदा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन ओर मेला कमेटी की ओर से पुख्ता व्यवस्था किया गया है. एनएच 33 से मंदिर तक वाहनों का प्रवेश बंद किया गया है. जगह-जगह महिला पुलिस की भी तैनाती की गई है. वहीं महिलाओं के लिए शौचालयों की भी व्यवस्था किया गया है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-body-of-minor-taken-out-from-grave-in-presence-of-magistrate/">किरीबुरु

: कब्र से मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नाबालिग का शव निकाला

दही-चूड़ा, तिल के साथ खाया गुड़ पीठा 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Chandil-Makar-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में मकर संक्रांति के अवसर पर टुसू परब धूमधाम के साथ मनाया जाता है. अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में मकर संक्रांति के दिन और आने वाले एक माह तक टुसू मेला का आयोजन होता है. टुसू मेला के साथ क्षेत्र में फुटबॉल प्रतियोगिता और मुर्गा पाड़ा का भी आयोजन किया जाता है. मकर संक्रांति पर सबसे अधिक भीड़ जयदा में देखा गया. इसे भी पढ़ें : सेपक">https://lagatar.in/agm-of-sepak-takra-association-of-jharkhand-concluded-new-committee-formed/">सेपक

टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखंड की एजीएम संपन्न, सत्र 2024-2028 के लिए नयी कमिटी गठित
यहां अहले सुबह से ही भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया था. श्रद्धालु पवित्र सुवर्णरेखा नदी में स्नान कर ऐतिहासिक बुढ़ाबाबा शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन-पूजन किए. मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों ने दान पुण्य किया और नदी किनारे बैठककर दही-चूड़ा, तिल, गुड़ पीठा, मुढ़ी लड्डू समेत कई पारंपरिक व्यंजनों का लूत्फ उठाया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-fire-broke-out-in-soma-puff-company-early-in-the-morning-loss-of-rs-1-5-crore/">आदित्यपुर

: सोमा पफ कंपनी में अहले सुबह लगी आग, डेढ़ करोड़ का नुकसान

आदित्यपुर : तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता 26 से शुरू

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Adityapur-Criket.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Aditapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर का समर्थ सेवा समिति युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने के।खेल एक्टिविटी पर जोर दे रहा है. समिति ने अपनी पहली एक्टिविटी के तहत 26 से 28 जनवरी तक आजाद स्पोर्टिंग क्लब मैदान आदित्यपुर 2 में 3 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया है. यह टूर्नामेंट 8-8 ओवर का होगा, जो टेनिस बॉल से खेला जाएगा. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-body-of-minor-taken-out-from-grave-in-presence-of-magistrate/">किरीबुरु

: कब्र से मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नाबालिग का शव निकाला
टूर्नामेंट में कुल 24 टीम हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए प्रत्येक टीम को 2100 रुपए प्रवेश शुल्क देना होगा. टूर्नामेंट के विजेता टीम को 30 हजार नगद और ट्रॉफी जबकि उपविजेता को 20 हजार रुपए नगद और ट्रॉफी मिलेंगे. इसके अलावा मैन ऑफ द मैच और सीरीज के लिए भी प्राइज मनी रखी गई है. यह जानकारी सोमवार को प्रेस वार्ता कर टूर्नामेंट के संरक्षक मनोज तिवारी, विनय कृष्ण राजू और निरंजन मिश्रा, संयोजक दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, ललन शुक्ला, देव कुमार गिरि आदि ने दी. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-public-hearing-held-regarding-expansion-of-kumardhubi-steel-factory/">धनबाद

 : कुमारधुबी स्टील फैक्ट्री के विस्तारीकरण को लेकर हुई जनसुनवाई

आदित्यपुर : लक्मे अकेडमी का शुभारंभ, कैंपस की मिलेगी सुविधा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Adityapur-Lakme.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Aditapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर में लक्मे अकेडमी का शुभारंभ रविवार को हुआ. यहां प्रशिक्षणोपरांत छात्रों को कैंपस की सुविधा भी मिलेगी. यह झारखंड का सबसे बड़ा लैक्मे एकेडमी है. एकेडमी का उद्घाटन मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी के अध्यक्ष मोहित मुनका ने किया. कार्यक्रम में लैक्मे एकेडमी के ईस्ट जोन के रीजनल हेड और एच आर अनन्या भी उपस्थित थी. इसे भी पढ़ें : अवैध">https://lagatar.in/illegal-mining-case-architect-vinod-singh-did-not-reach-ed-office/">अवैध

खनन मामला: ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे आर्किटेक्ट विनोद सिंह
उद्घाटन के अवसर पर एकेडमी की संचालिका दीपिका कुमारी ने बताया कि इस लैक्मे एकेडमी में ब्यूटी से संबंधित सारे कोर्सेज करवाए जाएंगे. जैसे स्किन, मेकअप, ब्यूटी थैरेपी, कॉस्मेटोलॉजी, नेल आर्ट, हेयर, मेंस बार्बरिंग, आई लैशेस एक्सीटेंशन आदि के कोर्सेज करवा जाएंगे. यहां पहले आए 20 स्टूडेंट्स को फीस में आकर्षक छूट ऑफर के रूप में दिए जायेंगे और कोर्स के बाद प्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-body-of-minor-taken-out-from-grave-in-presence-of-magistrate/">किरीबुरु

: कब्र से मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नाबालिग का शव निकाला
[wpse_comments_template]