Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन (JMA) ने ट्रांसफॉरमेशन फॉर एक्सपीरियंस एंड अवेयरनेस के बैनर तले एक ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया. इस सेमिनार में मिशीगन स्टेट यूनिवर्सिटी अमेरिका के प्रोफेसर श्री राम नारायणन शामिल हुए. श्री राम नारायणन सप्लाई चेन प्रबंधन पर विविधता के मुद्दे पर भाषण दिया. उन्होंने उदाहरण देकर बातें समझाई.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : 1101 गुलाब फूल से गणपति की हुई पूजा, शामिल हुए विधायक मंगल कालिंदी
जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन के लोग बिष्टुपुर के सेंटर फॉर एक्सीलेंस में बैठे हुए थे. यह जानकारी टाटा स्टील की तरफ से बुधवार को दी गई. बताया गया कि प्रोफेसर श्री राम नारायण ने प्लांटों में उत्पादकता बढ़ाने के टिप्स दिए और बताया कि किस तरह उत्पादकता के उच्च स्तर को प्राप्त किया जा सकता है. इस सेमिनार के चीफ गेस्ट टाटा कमिंस के इंजन बिजनेस यूनिट के हेड ऑपरेशन मनीष झा थे.
[wpse_comments_template]